इंतजार होगा खत्म! भारत में भी आ रहा है Motorola का दिग्गज फोन, किताब की तरह मुड़ेगी स्क्रीन
हाइलाइट्स
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 2640 x 1080 पिक्सल रेज़ोलूशन डिस्प्ले हो सकता है.कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है.इस फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh बैटरी मिल सकती है.
मोटोरोला ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि फोल्डेबल सीरीज़ के दो फोन रेज़र 50 और रेज़र 50 अल्ट्रा को चीन में 25 जून को लॉन्च किया जाएगा. अब कंपनी ने इसके भारत में आने के बारे में भी बता दिया है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले अमेज़न माइक्रोसाइट से पता चला है कि मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा भारत भी एंट्री करने के लिए तैयार है. मालूम चला है कि ये स्मार्टफोन कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स जैसे इंटेलिजेंट ऑटोफोकस, AI सुपरजूम, AI मैजिक कैनवस के साथ आएगा. हालांकि फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि भारत में इस फोन को किस दिन लॉन्च किया जाएगा.
फीचर्स की बात करें तो 91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 2640 x 1080 पिक्सल रेज़ोलूशन वाला 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है. वहीं, इसमें 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, क्या बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब? जानिए
आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है. इसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें-फ्रिज और दीवार के बीच कितनी जगह होनी चाहिए? गलती की तो बर्बाद होगा कंप्रेसर! कूलिंग खत्म होना तय
इसके टॉप पर मोटोरोला के हैलो यूआई के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है. पावर के लिए इस फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh बैटरी पैक दी जा सकती है.
कितनी हो सकती है कीमत?फोन की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक रेज़र 50 अल्ट्रा को EUR 1,199 (लगभग 1,07,310 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय वेरिएंट की कीमत थोड़ी कम ही होगी. बाकी असल जानकारी तो फोन लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 12:16 IST