7 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार होगा खत्म, बोर्ड जल्द जारी करेगा इन 7 परीक्षाओं के परिणाम

हाल के दिनों में स्कूल की परीक्षाओं के परिणाम लगातार घोषित हो रहै हैं, ऐसे ही अन्य प्रतियोगिता परिक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहें अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर हैं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जल्द ही प्रमुख 7 भर्तियों के परिक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. जिनका लगभग 7 लाख अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार हैं, लोकसभा चुनाव के चलते इन परिणामों में देरी हो रहीं थी लेकिन अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को चुनाव आयोग ने 7 भर्तियों के परिणाम सहित अन्य लंबित परिणामों को जारी करने की अनुमति दी हैं, जो अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी ख़बर है.
इन सभी परीक्षाओं के चलते बोर्ड संभवतः महीने के अंत तक इन परिणामों को जारी करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा. इन सभी परिक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राएं लगातार परिणाम जारी करने की काफी समय से मांग कर रहें थें और अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला हैं.
इन परीक्षाओं के रूके हुए हैं परिणामआपकों बता दें कि लम्बे समय से परिक्षा परिणामों को जारी करने की मांग कर रहे थे, इस संबंध में बोर्ड ने अनुमति के लिए सरकार को पत्र लिखा था, इसके बाद राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी और चुनाव आयोग ने सरकार को अनुमति दे दी, आपको बता दें कि इन प्रमुख 7 परिक्षाओं में सूचना सहायक के 2730 पद, एएनएम के 2058 पद, जीएनएम के 1588 पद, कृषि पर्यवेक्षक के 430 पद, कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व के 5388 पद, संगणक के 583 पद, सीएचो के 4494 पद शामिल हैं. जिनमें लगभग 7 लाख अभ्यर्थी शामिल हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 14:43 IST