Rajasthan
सालों का इंतज़ार खत्म! करौली में लौट रहा है क्रिकेट का महाकुंभ, KPL-2025 सीजन-3 से मचेगा धमाल

24 दिसंबर से शुरू होगा KPL, करौली में क्रिकेट प्रेमियों के लिए होगा बड़ा धमाका
Karauli Premier League 2025: करौली में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सालों बाद करौली प्रीमियर लीग (KPL) 2025 सीजन-3 का ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 24 दिसंबर से होगी. इस टूर्नामेंट में स्थानीय और उभरते क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा. प्रतियोगिता को “क्रिकेट का महाकुंभ” कहा जा रहा है. KPL 2025 की विजेता टीम को 2 लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह है.
homevideos
24 दिसंबर से शुरू होगा KPL, करौली में क्रिकेट प्रेमियों के लिए होगा बड़ा धमाका




