Brother killed sister in tunga had love affair with her raped before murder jaipur horror

जयपुर. राजधानी जयपुर के तुंगा इलाके में युवती की हत्या कर शव को मिट्टी में दफनाने के मामले का खुलासा हो गया है. युवती की हत्या के पीछे रिश्तों को शर्मशार करने वाला प्रेम प्रसंग वजह बना है. मृतका युवती का अपने ममेरे भाई से ही प्रेम प्रसंग था. अपने ममेरे भाई के साथ पत्नी के रूप में रहने की जिद के कारण उसने हत्या कर दी.
राजधानी जयपुर में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. मामला राजधानी के तुगां थाना इलाके का है. 21 दिसंबर की शाम को तुंगा इलाके में मिट्टी में दबी महिला की लाश मिली. युवती की शिनाख्त और जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतका और आरोपी आपस में ममेरे भाई बहन हैं. मृतका की शादी सात माह पहले हो चुकी थी लेकिन उसका अपने ही ममेरे भाई के साथ 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतका अपने आरोपी भाई पर उसे पत्नी के रूप में साथ रखने का दबाव बनाने लगी. लेकिन आरोपी लोकलाज के कारण उसे साथ नहीं रखना चाहता था. 21 दिसंबर की रात को आरोपी विक्रम ने अपने दोस्त के जरिए मृतका को खेत में बुला लिया. पहले मृतका के साथ दुष्कर्म किया, फिर दुपट्टे से गला घोंट दिया. सबुत मिटाने के लिए लाश को खेत के कोने में गड्ढे में डाल दिया.
पुलिस ने मामले में आरोपी विक्रम मीणा को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल में मृतका की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली थी और आसपास शव को घसीटने और शव गाड़ने के सबुत भी मिले. एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार ने बताया कि जहां पर युवती का शव मिला वहां पर शव की शिनाख्ती में देरी नहीं लगनी चाहिए थी. इसी कारण से ही पुलिस का शक बढ़ गया था. मुखबीरों से मिली जानकारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही एक्शन लिया और 24 घंटे के दौरान ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Jaipur news