Rajasthan
The weather has taken a turn in Rajasthan, the heat is knocking People’s temperature is rising due to heat | राजस्थान में मौसम ने ली करवट… तपिश से बढ़ रहा है लोगों का पारा
जयपुरPublished: Feb 18, 2023 11:49:37 am
राजस्थान में मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है। गर्मी की दस्तक हो चुकी है।
राजस्थान में मौसम ने ली करवट… तपिश से बढ़ रहा है लोगों का पारा
राजस्थान में मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है। गर्मी की दस्तक हो चुकी है। सूर्यदेव की तपिश अब लोगों को परेशान करने लगी है। चाहे राजधानी जयपुर हो या जैसलमेर और बाड़मेर। ज्यादातर इलाकों में दिन के समय पारा चढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, रात में जरूर तापमान में कुछ गिरावट नजर आ रही, जिसकी वजह से लोगों को अभी रात में सोते समय कंबल और चादर का उपयोग करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जल्द ही पूरी तरह से गर्मी का प्रभाव दिखने लगेगा।