राजस्थान में मौसम ने मारी जोरदार पलटी, जालिम गर्मी से मिला छुटकारा, सुहानी बारिश ने किया दिल खुश

जयपुर. भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान में आज मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कई इलाकों में दोपहर बाद प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे उन इलाकों में हीटवेव कोल्डवेव में बदल गई. बारिश से लोगों को गर्मी राहत मिल गई. बारिश से नाले-परनाले बह निकले. लोगों ने भी बारिश में भीगकर मौसम का जमकर आनंद लिया. मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर और धौलपुर समेत प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था.
मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके असर कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से जताए गए पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर में जहां मामूली बूंदाबांदी हुई वहीं कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों के तन मन खिल उठे. अभी बारिश यह दौर पूर्वी राजस्थान में शुरू हुआ है. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी के आसार जताए हैं.
शाहजहांपुर में जमकर बरसे बादलअलवर जिले के शाहजहांपुर इलाके में सुबह 10 बजे बाद ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था. उसके वहां झमाझम बारिश हुई. बारिश से मौसम सुहावना हो गया. प्री मानसून की पहली बारिश ने दस्तक दी तो लोग इसका आनंद लेने के लिए खुले में आ गए. प्री-मानसून की इस बारिश से खरीब की फसल के लिए जमीन को तैयार होने में भी मदद मिलेगी.
धौलपुर में जोरदार बारिश से मौसम हुआ सुहावनाअलवर से सटे धौलपुर जिले में भी मौसम ने पलटी मारी. उसके बाद यहां भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. धौलपुर जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश होने से तापमान गिर गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. पूर्वी राजस्थान के ही करौली जिले में दोपहर में काले बादलों ने डेरा डाल दिया. यहां चली तेज हवा और आंधी से कई स्थानों पर टीनशेड और छप्पर पोश छत उड़ गए. बाद में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. जयपुर में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना हो गया.
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 15:32 IST