चूरू में तेज आंधी और बारिश से मौसम सुहाना हुआ.

Last Updated:May 04, 2025, 14:30 IST
Rajasthan Weather Update: चूरू में पिछले सप्ताह की गर्मी के बाद शनिवार शाम को मौसम में बदलाव आया. काली-पीली आंधी और बारिश से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 24.1 और अधिकतम 41.4 डिग्री सेल्सियस …और पढ़ेंX
Rajasthan Weather Update
हाइलाइट्स
चूरू में आंधी और बारिश से गर्मी से राहत मिली.चने के आकार के ओले गिरे, मौसम सुहाना हुआ.न्यूनतम तापमान 24.1 और अधिकतम 41.4 डिग्री दर्ज.
Rajasthan Weather: चूरू, जो अपने मौसम के लिए प्रसिद्ध है, पिछले एक सप्ताह से वहां तेज धूप और गर्मी का सामना कर रहा था. लेकिन शनिवार शाम को मौसम में बदलाव आया. काली-पीली आंधी के कारण आसमान में धूल छा गई और हवा थोड़ी ठंडी हो गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. आंधी के बाद बारिश शुरू हुई और चने के आकार के ओले गिरे, जिससे मौसम सुहावना हो गया. बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. शनिवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही थी और शाम होते-होते मौसम ने करवट ले ली. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
आसमान में छाए रहे बादलग्रीष्म ऋतु की शुरुआत के साथ ही इलाके में गर्मी तेज हो गई थी, लेकिन मौसम में फिर से बदलाव आया जिससे लोगों को राहत मिली. शनिवार को चूरू में दिन के समय तेज धूप रही, लेकिन दोपहर के बाद बादल आने लगे और शाम को आंधी आई. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई और कुछ समय के लिए ओले भी पड़े. हालांकि थोड़ी देर बाद बारिश रुक गई, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने से बारिश की संभावना बनी रही.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रियमौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से कई हिस्सों और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई तक तेज आंधी, मेघ गर्जना, बिजली कड़कने के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है. इससे अगले सप्ताह में हीटवेव से राहत मिलेगी.
Location :
Churu,Rajasthan
homerajasthan
धूल भरी आंधी ने उड़ाई गर्मी…बारिश के साथ गिरे चने के आकार के ओले