Rajasthan

The weather was pleasant since morning, hail fell at many places till late night, standing crops were ruined.

Last Updated:March 01, 2025, 10:12 IST

Bikaner News: बीकानेर के लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ में ओलावृष्टि हुई. जिससे तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई. जिससे सर्दी का असर बढ़ गया. इस अचानक आपदा से गेहूं, चना, सरसों और जीरा की फसलें बर्बाद हो गईं.X
बीकानेर
बीकानेर के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ और ओले भी गिरे. 

बीकानेर जिले में शनिवार को सुबह से बादल  छाए रहे. जिससे मौसम सुहाना रहा. सुबह गांवों में बूंदाबांदी भी हुई. शुक्रवार को भी पूरे दिन मौसम सुहाना रहा. शुक्रवार शाम से रात बीकानेर के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हुआ और ओले भी गिरे. जिससे खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई. मौसम विभाग को लेकर बारिश का येलो अलर्ट भी जारी हो चुका है.

जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव हुआ है. ऐसे में मौसम ने पूरी तरह करवट बदल ली. बीकानेर के लूणकरणसर और श्रीडूंगरगढ़ में ओलावृष्टि हुई. जिससे तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई. जिससे सर्दी का असर बढ़ गया. इस अचानक आपदा से गेहूं, चना, सरसों और जीरा की फसलें बर्बाद हो गईं.

गेहूं की फसलें बर्बाद हो गईंजानकारी के अनुसार बीकानेर में लूणकरणसर इलाके के भाडैरा चक 1 बीएचएम गांव में भी ओलावृष्टि हुई. जिससे सरसों और गेहूं की फसलें बर्बाद हो गईं. चक 5 एडी, शेखसर, नथवाना, चक 266, 272, 264 आरडी, उदाणा, खोडाला, ढाणीपाण्डूसर, कपूरीसर और कांकड़वाला गांवों में हुई भारी ओलावृष्टि से खेतों में सफेद चादर बिछ गई. किसानों का कहना है कि फसल लगभग कटाई के लिए तैयार थी. लेकिन कुछ ही मिनटों में ओलों की मार ने पूरी मेहनत बर्बाद कर दी.

रात में कई जगह ओले भी गिरेसरसों और गेहूं की फसलें गिर गईं, जिससे किसानों को इस बार भारी नुकसान होने की आशंका है. शेखसर और नथवाना गांवों के किसानों ने बताया कि कटाई के समय पर ऐसी तबाही पिछले कई सालों में नहीं देखी गई. अब कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाएगा. आगामी खरीफ सीजन के लिए भी संसाधन जुटाना मुश्किल होगा. स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि प्रशासन से मांग कर जल्द और दृष्टि से नुकसान का सर्वे करवाया जाएगा. मौसम विभाग ने आज बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 1 मार्च तक उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है


Location :

Bikaner,Bikaner,Rajasthan

First Published :

March 01, 2025, 10:12 IST

homerajasthan

बीकानेर में बदला मौसम, बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, किसानों की बढ़ी चिंता

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj