Sports

वक्त का पहिया 360 डिग्री घूम गया… हार्दिक पंड्या को किस सवाल ने किया परेशान, याद आए बीते दिन | it was 360 degree turnaround for me Hardik Pandya says before IPL 2025

Last Updated:March 17, 2025, 14:28 IST

हार्दिक पंड्या के पिछले कुछ महीने रोलर-कोस्टर की तरह रहे हैं. उन्होंने पिछले 8 महीने में दो आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं. इसी दौरान हार्दिक का नताशा स्टेनकोविच से तलाक भी हुआ. वक्त का पहिया 360 डिग्री घूम गया... हार्दिक पंड्या को किस सवाल ने किया परेशान

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे. (AP)

हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या ने पिछले 9 महीने में 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं.अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे पंड्या.मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2024 में आखिरी स्थान पर रही थी.

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या के पिछले कुछ महीने रोलर-कोस्टर की तरह रहे हैं. कभी खुशियों से भरी तो कभी आंसुओं डूबी जिंदगी. भारतीय ऑलराउंडर जीवन के इस उतारचढ़ाव में तूफान की तरह डटा रहा और विजेता बनकर सामने आया. अब पूरी दुनिया उन्हें सैल्यूट कर रही है. भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अगर किसी एक खिलाड़ी को सबसे अधिक श्रेय मिला तो वह पंड्या ही थे. अब हार्दिक पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने को तैया हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले जिया-हॉटस्टार से लंबी बातचीत की.

हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘मैं कभी हार नहीं मानता. मेरे करियर में कुछ ऐसे दौर भी आए जब मेरा ध्यान जीतने के बजाय खेल में बने रहने पर लगा था. मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है, पर क्रिकेट हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा. मैंने खुद पर भरोसा बना रखा. जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो यह उस उम्मीद से भी ज्यादा था जितना मैंने सोचा था.’ हार्दिक पंड्या का पिछले साल ही नताशा स्टेनकोविच से तलाक हुआ है. दोनों का बेटा अगस्त्य मां नताशा के साथ रहता है.

दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन, MS Dhoni के जवाब ने किया हैरान, तूफानी पेस से डर…

IPL 2025: रोहित शर्मा अगर हजार रन बना लें, तब भी विराट कोहली का रिकॉर्ड छू नहीं पाएंगे

हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘इस छह महीने के समय में हमने विश्व कप जीता और स्वदेश लौटने पर जो प्यार और समर्थन मुझे मिला उससे मैं अभिभूत था. मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था.’ हार्दिक को पिछले साल आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने भारत की टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ढाई महीने में सबकुछ बदल गया31 वर्षीय हार्दिक पंड्या कहते हैं, ‘मुझे विश्वास था कि अगर मैं पूरे लगन से अपना काम करता रहा तो  मजबूत होकर वापसी करूंगा. मुझे यह नहीं पता था कि ऐसा कब होगा, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, नियति सब तय करती है. मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया.’

गलतियों से सबक लेकर तैयार हैं हममुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में अंतिम स्थान पर रही थी लेकिन हार्दिक का मानना है कि उनकी टीम इस बार काफी संतुलित है और वह चीजों को बदलने में सक्षम होगी. उन्होंने कहा, ‘मैं 11 साल से आईपीएल खेल रहा हूं. हर सीजन नई ऊर्जा लेकर आता है. पिछला सत्र निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौती पूर्ण था लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली. हम इससे सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.’ (इनपुट भाषा)


Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 17, 2025, 14:28 IST

homecricket

वक्त का पहिया 360 डिग्री घूम गया… हार्दिक पंड्या को किस सवाल ने किया परेशान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj