गोरों को पसंद आ रहा राजस्थान का यह जिला, घूमने के लिए लग रही पर्यटकों की भीड़

Last Updated:March 20, 2025, 21:00 IST
सीकर का खंडेला धाम विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. 2023 में 823 में से 566 विदेशी पर्यटक यहां आए. खंडेला धाम में विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर और ग्रामीण संस्कृति आकर्षण का केंद्र हैं.
खंडेला धाम
हाइलाइट्स
खंडेला धाम विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है.2023 में 823 में से 566 विदेशी पर्यटक खंडेला धाम आए.खंडेला धाम के मंदिर और ग्रामीण संस्कृति आकर्षण का केंद्र हैं.
सीकर. सीकर का खंडेला धाम लगातार विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां पर विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है, पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सीकर के खंडेला धाम में खाटूश्याम जी से भी अधिक विदेशी पर्यटक आते हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल आए विदेशी पर्यटकों में 69 फीसदी खंडेला धाम पहुंचे. इसी तरह नए साल वाले जनवरी के आंकड़ों में भी सबसे ज्यादा 48 फीसदी विदेशी पर्यटकों ने खंडेला धाम के दर्शन किए हैं.
823 में से 566 पहुंचे खंडेलापर्यटन विभाग के अनुसार सीकर में पिछले साल 823 विदेशी पर्यटक सीकर आए. इनमें से 566 पर्यटक खंडेला धाम आए. इसी तरह इस साल जनवरी महीने में आए 233 विदेशी पर्यटकों में से भी 113 पर्यटकों ने खंडेला धाम के दर्शन किए.
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल सीकर में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. 2023 के कुल 479 पर्यटकों के मुकाबले 2024 में कुल 823 विदेशी पर्यटक जिले में पहुंचे. यहां अमरिका, इंगलैंड, यूक्रेन, अफ्रीका, थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बेलारूस ब्राजील, चीन, चेक रिपब्लिक, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, पौलेंड व सऊदी अरब से पर्यटक पहुंच रहे हैं.
इसलिए खास है खंडेला धामखंडेला धाम 55 बीघा में फैला हुआ एक धार्मिक स्थलहै. यहां पर वैश्य समाज के 37 सहित और भी अनेकों विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर है. यहां पर अधिकांश मंदिर ऊं आकार में बने हुए हैं. इसके अलावा यहां पर रिद्धि-सिद्धि के साथ गणेशजी, विशाल गदा लिए हुए हुनमानजी का मंदिर आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इसके साथ ही दर्शन के बाद यहां पर मुख्य रूप से यहां पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था भी बेहतरीन है.
मंदिरों के घूमने के अलावा विदेशी पर्यटक खंडेला धाम के आसपास के गांव में जाकर ग्रामीण संस्कृति को भी देख लेते हैं और यहीं पर वे रुक जाते हैं, यही कारण है कि इस जगह पर विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 21:00 IST
homerajasthan
गोरों को पसंद आ रहा राजस्थान का यह जिला, घूमने के लिए लग रही पर्यटकों की भीड़