अफगानिस्तान के ओपनर के घर पसरा मातम, बेटी के निधन से टूटा पूरा परिवार

Last Updated:March 15, 2025, 09:29 IST
Hazratullah Zazais daughter passes away अफगानिस्तान के क्रिकेटर हजरतुल्लाह जजई की बेटी का निधन हो गया है. करीम जनत ने सोशल मीडिया पर यह दुखद समाचार साझा किया. जजई ने 16 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं.
अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जजई की बेटी का निधन
हाइलाइट्स
अफगान क्रिकेटर हजरतुल्लाह जजई की बेटी का निधन.करीम जनत ने सोशल मीडिया पर दुखद समाचार साझा किया.अफगानिस्तान क्रिकेट समुदाय ने संवेदना व्यक्त की.
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिन भारत में जश्न का माहौल रहा है. पहले चैंपियंस ट्रॉफी की जीत और फिर होली की धूम. एक तरफ जहां भारत में लोग त्योहार में डूबे थे वहीं अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जज़ई के घर मातम पसरा हुआ था. उनकी बेटी का गुरुवार को निधन हो गया. टीम के स्टार ओपनर के साथी खिलाड़ी करीम जनत ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की. जनत ने यह दुखद समाचार साझा करते हुए ज़ज़ई और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
अफगानिस्तान क्रिकेट समुदाय ने ज़ज़ई के प्रति सहानुभूति भरे संदेश भेजे और इस कठिन समय में उनके और उनके परिवार का समर्थन किया. जजई को आखिरी बार तीन महीने पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था. जनत ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “मुझे यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि मेरे भाई जैसे करीबी दोस्त, हजरतुल्लाह जजई ने अपनी बेटी को खो दिया है. इस चुनौतीपूर्ण समय में मेरा दिल उनके और उनके परिवार के लिए दुखी है.”