खेत में काम कर रहा था पूरा परिवार, अचानक मधुमक्खियों ने कर दिया जबर्दस्त ‘अटैक’, महिला की ले ली जान

Last Updated:February 28, 2025, 07:07 IST
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ में मधुमक्खियों ने एक परिवार पर हमला कर एक वृद्ध महिला की जान ले ली. मधुमक्खियों के इस हमले में तीन अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानें कहां ह…और पढ़ें
मधुमक्खियों के हमले में तीन अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
हाइलाइट्स
चित्तौड़गढ़ में मधुमक्खियों के हमले से वृद्ध महिला की मौत.हमले में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए.घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, केली गांव में मातम.
चित्तौड़गढ़. मधुमक्खियां का हमला कितना घातक हो सकता है इसका शायद हर किसी को अंदाजा नहीं होगा. मधुमक्खियां जानलेवा भी हो सकती है. ऐसा ही एक उदाहरण राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सामने आया है. यहां मधुमक्खियों ने एक परिवार पर अचानक हमला कर दिया. इससे चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. इनमें से एक वृद्ध महिला की तो मौत भी हो गई. घायलों का इलाज चल रहा है. मधुमक्खियों का यह हमला चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मामला चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा इलाके में बुधवार को सामने आया. निम्बाहेड़ा के केली गांव के प्यारा कच्छावा की 90 साल की पत्नी अमरी बाई दिन में अपने खेत पर काम कर रही थी. उनके साथ उनके परिवार के लोग और अन्य मजदूर भी थे. उसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया.
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दमइससे वहां अफरा-तफरी मच गई. मधुमक्खियों ने अमरी बाई को बुरी तरह काट लिया. वहीं तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को तत्काल निम्बाहेड़ा अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अमरी बाई की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां गुरुवार को इलाज के दौरान अमरी बाई की मौत हो गई.
केली गांव में फैला मातमसूचना मिलने पर निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस और परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे. अमरी बाई के बेटे कंवरलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया. मधुमक्खियों के इस हमले के बाद केली गांव में मातम पसर गया. लोगों में मधुमक्खियों के प्रति खौफ दिखाई दे रहा है. मधुमक्खियों के इस तरह के जानलेवा हमले के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. हालांकि उन हमलों में किसी की जान नहीं गई लेकिन कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे.
Location :
Chittaurgarh,Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 07:07 IST
homerajasthan
जानलेवा मधुमक्खियां, परिवार पर किया जबर्दस्त ‘अटैक, महिला की ले ली जान