स्टेशन पर खा रहा था पूरी-सब्जी, हाथ लगते झोला गिरा प्लेटफार्म पर, आवाज के साथ ऐसी चीज बाहर गिरी, देखकर RPF दंग

Last Updated:April 03, 2025, 20:28 IST
उत्तर पश्चिमी जोन के रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति पूरी सब्जी खा रहा था. खाने के दौरान हाथ लगने से झोला प्लेटफार्म पर गिरा. ऐसी चीज बाहर निकलकर बिखर गयी, आरपीएफ के जवान देखकर दंग रह गए.
सांकेतिक फोटो
नई दिल्ली. उत्तर पश्चिमी जोन के रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति पूरी सब्जी खा रहा था. उसने अपना झोला उसी ठेले में रख दिया. खाने के दौरान हाथ लगने से झोला प्लेटफार्म पर गिरा. तेजी से आवाज आयी और ऐसी चीज बाहर निकलकर बिखर गयी, कि आरपीएफ के जवान देखकर दंग रह गए. तुंरत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी और जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
उत्तर-पश्चिम रेलवे परिसर, रेल यात्रियों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रियों की तरह तरह से मदद करता है. रेलवे सुरक्षा बल ने वर्तमान साल 2025 में कुल 840 उत्कृष्ट कार्य किये हैं.
ऑपरेशन सतर्क के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे मार्च में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. मंत्रालय के अनुसार राजस्थान के एक स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में आभूषण, जिनका वजन करीब 1.344 किग्रा अनुमानित है. व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया. इस व्यक्ति ठेके में खाना खाना भारी पड़ गया. खाने के बाद बैग नीचे गिर गया, जिससे आभूषण प्लेटफार्म पर फैल गए. यह देखकर आसपास यात्री जुट गए. तुंरत इसकी सूचना आरपीएफ को दी गयी. मौके पर पहुंची आरपीएफ ने उसे हिरासत में लिया.
पांच लाख की शराब पकड़ी गयी
वर्ष 2025 में अवैध शराब तस्करी के 39 मामलों में कुल 05 लाख 35 हजार रुपये की अवैध शराब पकड़ी गयी और 18 आरोपियों को पकड़कर उन कानूनी कार्रवाई की गयी. वहीं ऑपरेशन नारकोस के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे क्षेत्र में माह मार्च में 03 मामलों में 37 किलोग्राम डोडा चूरा कीमत 02 लाख 52 हजार रूपये के साथ तीन आरोपियों को पकड़कर राजकीय रेलवे पुलिस( जीआरपी) को सौंपा गया. भारतीय रेलवे आरपीएफ की मदद से लगातार अभियान चला रहा है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 20:28 IST
homerajasthan
स्टेशन पर खा रहा था पूरी-सब्जी, झोला गिरा, ऐसी चीज निकली, RPF हैरान