पति से 2 महीने पहले अलग हुई थी पत्नी, गुस्से में आकर 21 महीने के बेटे को दे डाली खौफनाक सजा, दहल गया पूरा गांव

Last Updated:April 05, 2025, 13:57 IST
Banswara News : बांसवाड़ा में एक मां ने अपने ही मासूम बेटे का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद वह फरार हो गई. बेटे की हत्या की खबर सुनकर उसका पिता सदमे में आ गया. जानें क्या हुआ था.
बेटे की हत्या की आरोपी मां फरार हो गई है.
हाइलाइट्स
मां ने 21 महीने के बेटे की हत्या की.हत्या के बाद मां फरार, पुलिस तलाश में जुटी.पति से अलग रह रही थी महिला.
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले के आबापुरा थाना इलाके में एक मां ने अपने ही जिगर के टुकड़े 21 माह के मासूम बेटे की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मां फरार हो गई. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. महिला ने अपने ही बेटे की हत्या क्यों की इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया. मासूम बच्चे की हत्या की इस वारदात के बारे में जिस किसी ने सुना वह हैरान रह गया.
पुलिस के अनुसार दिल को झकझोर कर रख देने वाली यह वारदात शुक्रवार को छापरिया गांव में सामने आई है. छापरिया निवासी महिला आशा की शादी करीब पौने तीन साल पहले ही हुई थी. उसके 21 महीने का एक बेटा है. वह बीते दो महीनों से अपने पति से अलग होकर अपने बेटे आयुष के साथ पीहर छापरिया में रह रही थी. शुक्रवार को परिवार के अन्य सदस्य किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे.
परिजन पहुंचे तो आशा घर से गायब मिलीपीछे से आशा देवी घर अकेली थी. उसी दौरान आशा ने अपने मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. देर रात को जब परिजन घर लौटे कर आए तब उन्हें घटना का पता चला. आशा घर से गायब थी. आयुष का शव घर पर पड़ा था. घटना की सूचना मिलने पर मासूम के पिता दिलीप पारगी निवासी सुरवाणिया ने पुलिस को सूचना दी गई. बेटे की हत्या की खबर सुनकर वह सदमे में आ गया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.
आरोपी महिला का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा हैआबापुरा थानाधिकारी जीवतराम ने बताया कि घटना छापरिया में नाना के घर पर हुई है. आरोपी महिला का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगी हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वह सभी एंगल से इसकी जांच कर रही है. आरोपी महिला का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है.
Location :
Banswara,Banswara,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 13:57 IST
homerajasthan
पति से 2 महीने पहले अलग हुई थी पत्नी, 21 महीने के बेटे को दे डाली खौफनाक सजा