पत्नी गई थी बिहार, पति फोन कर बोला- आ जाओ ना यार, बोली- नहीं दीपक अभी नहीं

Last Updated:March 05, 2025, 14:59 IST
दीपक राजपूत पत्नी के साथ बिहार जाना चाहता था. लेकिन पत्नी दीपक को लेकर नहीं गई. इसके बाद दीपक उसे बार-बार फोन करके वापस बुला रहा था. लेकिन वह अभी आने को तैयार नहीं हो रही थी
अलवर में पति-पत्नी के बीच हुई अनबन. (सांकेतिक तस्वीर)
अलवरः राजस्थान के अलवर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने खुदकुशी कर ली. पूरा मामला अलवर कोतवाली थाना अंतर्गत महल चौक का है. युवक ने पत्नी से फोन पर अनबन होने पर फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक दीपक राजपूत फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी विवाह समारोह में जाने के लिए बिहार चली गई थी. दीपक राजपूत पत्नी के साथ बिहार जाना चाहता था. लेकिन पत्नी दीपक को लेकर नहीं गई. इसके बाद दीपक उसे बार-बार फोन करके वापस बुला रहा था. लेकिन वह अभी आने को तैयार नहीं हो रही थी, जिससे चलते दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई.
फोन पर झगड़ा होने के बाद दीपक ने पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. घर के लोगों ने जब दीपक का शव फंदे से लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक के शव को नीते उतरवाया. इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने दीपक की पत्नी को उसकी मौत की सूचना दी. अपने पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी.
घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कुछ दिन पहले जिले के मत्स्य थाना क्षेत्र में भी एक युवक ने पत्नी के साथ अनबन होने पर खुदकुशी कर ली थी. मृतक युवक देसूला गांव का रहने वाला था और उसने अपने ही घर के कमरे के पंखे पर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और जांच शुरू कर दी. परिजनों के मुताबिक युवक की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
First Published :
March 05, 2025, 14:59 IST
homerajasthan
पत्नी गई थी बिहार, पति फोन कर बोला- आ जाओ ना यार, बोली- नहीं दीपक अभी नहीं