पति को छोड़ प्रेमी संग रह रही पत्नी को आई बच्चों की याद, गैंग के साथ मिलकर कर डाला कांड, उड़ा दिए सबके होश

Last Updated:March 01, 2025, 11:03 IST
Sirohi News : सिरोही जिले में पति से तलाक लेकर प्रेमी संग रह रही महिला ने अपने ही दो बच्चों को किडनैप कर लिया. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए किडनैपर मां और उसके साथियों को दबोचकर बच्चों को छुड़वा लिया ह…और पढ़ें
पुलिस ने इस मामले में महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
महिला ने प्रेमी संग मिलकर बच्चों का किडनैप किया.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बच्चों को छुड़ाया.बच्चों को पिता और दादा को सौंपा गया.
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. सिरोही जिले से दिल को दहला देने और हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने गैंग के साथ मिलकर अपने ही दो बच्चों को किडनैप कर लिया. महिला का पति से तलाक हो चुका है. अब वह अपने प्रेमी के साथ रही है. लेकिन उसे जब बच्चों की याद आई तो उनको किडनैप करने की बड़ी साजिश रच डाली. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किडनैपर मां और उसकी गैंग के चारों साथियों को दबोच लिया. बच्चों को सकुशल छुड़ा लिया गया है. बच्चों को उनके पिता और दादा को सौंप दिया गया है.
पुलिस के अनुसार यह वारदात सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना इलाके में शुक्रवार को सामने आई है. सिरोही के शिवगंज थाना इलाके के खंदरा गांव निवासी छगनलाल की शादी 12 साल पहले गणेश नगर निवासी ममता के साथ हुई थी. शादी के बाद ममता के एक बेटा और एक बेटी हुई. लेकिन बाद में पति पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इस पर दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों बच्चे पिता छगनलाल के पास रह गए. तलाक के बाद ममता पिछले करीब 2 साल से अपने प्रेमी के पास रह रही थी.
गुजरात से आया प्रेमी जोड़ा, गुरु शिखर के जंगल में जाकर किया बड़ा कांड, देखकर पुलिस की भी कांप गई ‘रूह’
प्रेमी और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर किया किडनैपइस बीच ममता को अपने दोनों बच्चों को पाने की ललक जाग उठी. इस पर उसने बच्चों को किडनैप करने का प्लान बनाया. उसने अपने प्रेमी और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरुवार को पालडीएम थाना इलाके से दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया. बच्चों के अपहरण की सूचना पर छगनलाल पुलिस के पास पहुंचा और मदद की गुहार की. इस पुलिस ने ममता और उसके साथियों के फोन नंबर पता कर उनको ट्रेक करने का प्रयास किया. लेकिन ममता समेत उसके तीन अन्य साथियों के फोन बंद आ रहे थे.
पुलिस ने आरोपियों का करीब सवा सौ किलोमीटर तक किया पीछाकेवल एक ही फोन एक्टिव मोड में था. इस पर पुलिस ने उस मोबाइल को ट्रैक कर आरोपियों का पीछा किया. शु्क्रवार को आरोपियों के जालोर के भीनमाल और करड़ा के बीच होने का पता चला. उसके बाद पुलिस ने करड़ा पुलिस से मदद लेते हुए इलाके में नाकाबंदी करवाई. करीब सवा सौ किलोमीटर तक आरोपियों की कार का पीछा कर पुलिस ने उनको दबोच लिया. दोनों बच्चों को छुड़वा लिया.
बच्चों को उनके पिता और दादा के सुपुर्द कर दियापुलिस सभी को पालड़ीएम थाने लेकर आई. बाद में दोनों बच्चों को सिरोही बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. वहां से उन्हें उनके पिता और दादा के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने ममता समेत उसक चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया. ममता की गैंग के सभी आरोपी जवान लड़के हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. वह सभी एंगल से केस पर काम रही है.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 11:02 IST
homerajasthan
प्रेमी संग रह रही महिला को आई बच्चों की याद, गैंग के साथ मिलकर कर डाला कांड