सुहागरात से ही पत्नी की डोल गई नीयत, तीसरे दिन बोली- दूध पी लो, फिर सो गया पति और…

Last Updated:April 02, 2025, 13:59 IST
घटना को लेकर एएसआई ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नोहर पुलिस थाने में युवती सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दोनों आरोपियों ने खुद को लुटेरी दुल्हन गैंग का सदस्य बताया.
पत्नी ने पति को दिया जहर वाला दूध. (सांकेतिक तस्वीर)
हनुमानगढ़ः राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. शादी का ढोंग रचाकर युवती शादी के तीसरे दिन जेवरात और पैसे लेकर फरार हो गई. युवती ने पहले अपने पति को दूध पिलाया, जिसमें नशीली दवा मिली हुई थी. दूध पीते ही वह बेहोश हो गया. शादी से पहले भी युवती ने शख्स से कई बार पैसे ऐंठे थे.
घटना को लेकर एएसआई ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नोहर पुलिस थाने में युवती सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दोनों आरोपियों ने खुद को लुटेरी दुल्हन गैंग का सदस्य बताया. रिपोर्ट में पीड़ित 52 वर्षीय प्रेमरतन ने बताया कि उसकी पत्नी कमला का देहांत हो गया. इसके चलते उसके घर का कोई देखभाल करने वाला नहीं था. इसकी जानकारी होने पर उसका रिश्तेदार गंगाराम को जानकारी हुई तो वह 2024 के दिसंबर महीने में घर आया. इस दौरान गंगाराम ने एक विधवा औरत के बारे में उसे बताया और विवाह का ऑफर दिया.
प्रेमरतन शादी करने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद गंगाराम ने प्रेमरतन की शादी सुमन से करा दी. सुमन ने कई बार प्रेमरतन से पैसे ऐंठ लिए. सुमन और गंगाराम ने पहले एक लाख रुपया लिया. फिर सुमन ने फोन भी लिया. इसके अलावा कई बार पैसे लिए. 20 जनवरी 2025 को इन लोगों ने प्रेमरतन को सिवानी बुलाया.
वहां सुमन ने प्रेमरतन से शादी की. उसके बाद सुमन उसके घर आ गई और करीब तीन दिन तक रुकी. तीसरे दिन सुमन ने रात को दूध में कुछ मिलाकर प्रेमरतन को दे दिया. दूध पीने के बाद वह बेहोश हो गया और सुमन रातों-रात सबकुछ लेकर फरार हो गई. इन तीन दिनों में सुमन ने प्रेमरतन से 80 हजार 806 रुपये के सोने के जेवरात, जिनमें कानों के टप्स, कोका, मंगलसूत्र, चांदी की पायल शामिल है.
First Published :
April 02, 2025, 13:59 IST
homerajasthan
सुहागरात से ही पत्नी की डोल गई नीयत, तीसरे दिन बोली- दूध पी लो, फिर सो गया पति