Entertainment
बेहद ग्लैमरस हैं इन 5 खलनायकों की पत्नियां, बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर
गौरी खान, महीप कपूर, ट्विंकल खन्ना, सुनीता कपूर सहित कई स्टार वाइव्स का बोल-बाला रहा है. वे भले ही पर्दे से दूर रहती हैं, लेकिन फैंस को उनकी जिंदगी में दिलचस्पी बनी रहती है. इस इंडस्ट्री में हीरो और विलेन के स्टारडम में जितना फर्क है, उतना ही उनकी फैमिली के स्टारडम में भी है. स्टार वाइव्स को जहां कई मौकों पर पब्लिक इवेंट में स्पॉट किया जाता है, वहीं बॉलीवुड खलनायकों की पत्नियां अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती हैं.