मेकअप करवाने पार्लर आई थी महिला, साड़ी के पल्लू से ढंका था चेहरा, घूंघट हटाते ही उड़े होश!
शादी का सीजन आते ही ब्यूटी पार्लर वालों की चांदी हो जाती है. हर दुल्हन अपनी शादी में सबसे सुन्दर दिखना चाहती है. ना सिर्फ दुल्हन, बल्कि सारी महिलाएं शादी के फंक्शन में सबसे आकर्षक दिखना चाहती हैं. इसके लिए कई-कई महीने पहले से ही फेशियल से लेकर बाकी की सर्विसेस लेना शुरू कर देती हैं. इस बीच कई बार मेकअप आर्टिस्ट्स के सामने ऐसे मामले आ जाते हैं कि वो खुद ही हैरान रह जाती हैं.
सोशल मीडिया पर गुलशन खान नाम की एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपनी एक ऐसी ही अनोखी क्लाइंट का वीडियो शेयर किया. चूरू के तारानगर में उसके पार्लर में एक महिला तैयार होने आई थी. लेकिन जब पार्लर के कर्मचारियों ने उसके चेहरे को देखा तो सबके होश ही उड़ गए. मेकअप आर्टिस्ट ने इसके बाद महिला का वीडियो बनाया और उसके ट्रीटमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.
घूंघट में छिपाया था चेहरापार्लर में आई इस महिला ने साड़ी पहन रखी थी. साथ ही पल्लू से अपना मुंह ढंका हुआ था. जब उसने अपना घूंघट थोड़ा ऊपर किया तो सब हैरान रह गए. दरअसल, महिला के चेहरे पर मर्दों की तरह दाढ़ी उगे हुए थे. महिला इसे ही हटवाने पार्लर आइए थी. मर्दों की तरह उगे दाढ़ी को देखकर एक बार के लिए सब हैरान रह गए थे. लेकिन इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट ने थ्रेडिंग के जरिये महिला के चेहरे से सारे बाल हटा दिए.