क्लीनिक में टेस्ट करवाकर घर लौटी महिला, उदास मन से बोली – ‘मेरा पति नामर्द है लेकिन…’ – couple went clinic For Fertility test wife became sad after knowing spouse weakness in churu reveal my husband impotent weird news

Last Updated:March 21, 2025, 19:02 IST
Churu Latest News : राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक से शादी की. शादी के एक साल भी बाद भी जब गोद नहीं भरी तो तात्रिकों के पास गई. अंत में पति-पत्नी दोनों क्लीनिक पहुंच…और पढ़ें
चूरू में बचपन के फ्रेंड से युवती ने की लव मैरिज, शादी के बाद पता चला पति नामर्द है, दर्ज कराया केस… (प्रतीकात्मक फोटो)
राजस्थान. राजस्थान के चूरू जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लव मैरिज होने के बाद महिला को अपने पति के नामर्द होने का पता चला तो उसके पैरों तल जमीन खिसक गई. महिला के दोनों जेठ अब उसके साथ संबंध बनाने का दबाव डाल रहे हैं. महिला ने मायके लौटकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में विवाहिता ने बताया कि पति उसके बचपन का दोस्त है. दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे. एकदूसरे के घर आना-जाना था, इसलिए दोस्ती हुई. फिर प्यार हो गया. करीब 1 साल पहले दोनों परिवारों की मर्जी से शादी भी कर ली.
महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शादी के एक साल बाद भी उसे बच्चा नहीं हुआ. ससुरालवालों ताना देने लगे. उसे पहले तांत्रिक और बाद में डॉक्टरों के पास लेकर गए. बाद में हम पति-पत्नी ने जांच करवाई. जांच रिपोर्ट में पति नामर्द निकला.
होली पर ससुर से मिलने खेत में पहुंची बहू, संबंध बनाकर चुपचाप लौट गई मायके, फिर जो हुआ…
विवाहिता ने आरोप लगाया अब उसके दोनों जेठ उससे जबर्दस्ती कर रहे हैं. जेठ का कहना है कि ‘हमें पहले से तुम्हारे पति के नामर्द होने की जानकारी थी.’ महिला ने अपनी मां को सच्चाई बताई. विवाहिता का आरोप है कि अब शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपये और जेवरात की मांग कर रहे हैं. मामला चूरू के रतनगढ़ का है. विवाहिता मां के साथ थाने में पहुंची. पति और दोनों जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 18:54 IST
homerajasthan
क्लीनिक में घर लौटी महिला, उदास मन से बोली – ‘पति नामर्द है लेकिन..’