Rajasthan

हाइवे किनारे खड़ी कार में बिना कपड़ों के थी महिला, साथ में था कांस्टेबल, हरकतें देख उड़े होश, SP ने किया सस्पेंड – Rajasthan constable caught with unclothed woman in swift car on highway engaged in obscene acts suspended by Jalore SP Gyanchand yadav immediately

Last Updated:March 27, 2025, 17:04 IST

Jalore Constable Viral Video News : जालोर के गुड़ामालानी क्षेत्र के एक गांव में हाइवे किनारे कार खड़ी हुई थी. ग्रामीणों को कुछ आशंका हुई तो पास में पहुंचे. दोनों आपत्तिजनक हालत में थे. ग्रामीणों ने दोनों के वीडिय…और पढ़ेंहाइवे किनारे कार में बिना कपड़ों के थी महिला, साथ में था कांस्टेबल, सस्पेंड

जालौर में कांस्टेबल का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

जालौर. राजस्थान के जालौर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सरवाना पुलिस थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल हनुमान राम का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. वीडियो में कांस्टेबल हनुमान राम गाड़ी में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है. महिला ने कपड़े नहीं पहन रखे थे. गुड़ामालानी क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. घटना से जुड़े तीन अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ज्ञानचंद यादव ने सख्त एक्शन लिया और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया. सांचौर डीएसपी काम्बले शरण गोपीनाथ को मामले की जांच सौंपी गई है.

जानकारी के मुताबिक, जालौर के सरवाना थाने में तैनात कांस्टेबल हनुमान राम हाइवे किनारे स्विफ्ट कार के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे. हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने कांस्टेबल का वीडियो बना लिया. ग्रामीणों ने कार को घेरते हुए हंगामा किया. जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने वीडियो की पुष्टि की है. कांस्टेबल को सस्पेंड किया और विभागीय जांच शुरू कर दी है.

जालोर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया है. अपचारी कर्मचारी हनुमान राम पुलिस थाना सरवाना को तत्काल निलंबित किया गया है. प्राथमिक जांच डिप्टी एसपी कांबले शरण गोपीनाथ सांचौर द्वारा की जा रही है.’

कांस्टेबल हनुमान राम करीब 4 साल पहले उदयपुर से ट्रांसफर होकर जालौर आया था. जालौर के अलग-अलग थानों में तैनात रहा. फिलहाल वह सांचौर के सरवाना थाने के अंतर्गत आने वाली डूंगरी पुलिस चौकी में पोस्टेड है.

Location :

Jalor,Rajasthan

First Published :

March 27, 2025, 17:04 IST

homerajasthan

हाइवे किनारे कार में बिना कपड़ों के थी महिला, साथ में था कांस्टेबल, सस्पेंड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj