फूलों के रंगों के बीच सरोवर नजर आए राधा कृष्णा, आज यहां दिखेगा क्रिकेट का रंग, IND vs NZ मैच के लिए लगी स्क्रीन

Last Updated:March 09, 2025, 12:54 IST
जोधपुर में फाल्गुन माह पर रावण चबूतरा मैदान में भव्य फाग उत्सव हुआ. राधा-कृष्ण के परिधानों में सजे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. ‘जय श्री राधे कृष्णा’ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय हो गया. आज भारत और न्यूजीलै…और पढ़ेंX
जोधपुर में फूलों के रंगों के बीच सरोवर नजर आए राधा कृष्णा
हाइलाइट्स
जोधपुर में भव्य फाग उत्सव का आयोजन हुआ.राधा-कृष्ण के परिधानों में सजे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं.आज रावण चबूतरा मैदान में बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच दिखाया जाएगा.
जोधपुर. फाल्गुन का महीना भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह भक्ति, उल्लास और रंगों से भरपूर होता है. इस माह में विशेष रूप से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का स्मरण किया जाता है, और भक्ति भाव से रंगों का उत्सव मनाया जाता है. जोधपुर शहर में कई आयोजन फाग उत्सव पर किए जा रहे हैं इस साल भी एक भव्य आयोजन के रूप में जोधपुर के रावण चबूतरा मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर राधा कृष्ण पारंपरिक परिधान में रंगों और भक्ति में डूबी हुई नजर आईं. जोधाणा पब्लिसिटी के डायरेक्टर दिनेश गौड़ ने भव्य रूप से निर्देशित किया. जोधपुर के रावण चबूतरा मैदान में आयोजित इस एक्सपो का महा कुंभ में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में राधा और कृष्ण के पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चों ने अपनी आकर्षक छवि से सभी का ध्यान खींचा.
इस कार्यक्रम में राधा और कृष्ण के पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चों ने अपनी आकर्षक छवि से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. आयोजन स्थल पर ‘जय श्री राधे कृष्णा’ के उद्घोष से एक अद्भुत भक्तिमय माहौल बन गया. इसके बाद सभी ने राधा-कृष्ण संग फूलों की होली खेली, और श्री कृष्ण और राधा रानी को फूलों से सजा दिया, जिससे वातावरण रंगों और भक्ति से सतरंगी हो गया. इस दौरान श्री कृष्ण और राधा रानी को फूलों से सरोवर कर दिया. बड़ी संख्या में सामाजिक महिला और पुरुष और युवा उपस्थित रहे.
फागोत्सव का रहता है यह विशेष महत्वफाग उत्सव के दौरान महिलाएं पूरे उमंग और उल्लास के साथ झूमती नजर आईं. उन्होंने बताया कि फाल्गुन का महीना विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है. इसलिए वे हर साल इस तरह के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. महिलाओं ने भी इस उत्सव में पूरे उल्लास और भक्ति के साथ भाग लिया. उन्होंने बताया कि फाल्गुन का महीना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत खास होता है, इसलिए वे हर साल इस प्रकार के आयोजनों में हिस्सा लेती हैं. महिलाओं ने इस अवसर पर अपने व्यस्त जीवन से कुछ पल निकालकर, इस धार्मिक उत्सव का आनंद लिया. पूरे मेले में श्रद्धालु भक्ति और फूलों के संगम में पूरी तरह डूबे हुए थे, जिससे यह उत्सव और भी खास बन गया.
आज देख सकते बड़ी स्क्रीन पर मैचजोधाणा पब्लिसिटी के डायरेक्टर दिनेश गौड़ ने बताया रावण चबूतरा मैदान मेले में प्रतिदिन अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच भी जोधपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी स्क्रीन के साथ दिखाया जाएगा.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 12:54 IST
homerajasthan
फूलों के रंगों के बीच सरोवर नजर आए राधा कृष्णा, आज यहां दिखेगा क्रिकेट का रंग