Rajasthan
The wonder of ghee coffee in winter | सर्दियों में घी कॉफी का कमाल, बॉडी के लिए बुलटप्रूफ कॉफी, स्वाद भी बेमिसाल

जयपुरPublished: Dec 11, 2023 09:32:31 am
आजकल घी कॉफी की खूब चर्चा है। सुनने में भले ही कुछ अलग लगे, लेकिन घी कॉफी के फायदे जानकार हैरान रह जाएंगे आप। घी कॉफी को बुलटप्रूफ कॉफी माना जाता है, इससे शरीर को मजबूती मिलती है।
आज की जनरेशन भले ही घी और तेल से बचती हो, लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी, कि कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज घी कॉफी की दीवानी है। घी कॉफी का सेवन जमकर किया जा रहा है। सही मात्रा में इनके सेवन से कई फायदे नजर आते हैं। कॉफी और घी को एक साथ पीने के कई फायदे हैं।