World
दुनिया किम जोंग उन के मिसाइलों पर फोकस रही, उधर तानाशाह ने बसा दी नई दुनिय

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन क्या करते हैं, किसी को भनक नहीं लगती. जब पूरी दुनिया उनकी मिसाइलों पर फोकस कर रही थी, तब तानाशाह किम जोंग उन ने एक ऐसी खूबसूरत दुनिया बसा दी, जिसे देखकर आप भी बाग-बाग हो जाएंगे. नए साल के मौके पर उन अपनी बेटी के साथ समुद्र तट पर बसे उस रिसॉट पहुंचे. जब तस्वीरें सामने आईं तो लोग हैरान रह गए.