The world’s largest Ghevar will be made in Jaipur on Hariyali Teej, hundreds of women will together create a world record

काजल मनोहर/जयपुर. तीज का त्योहार संपूर्ण राजस्थान में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार पर घेवर नाम की एक विशेष मिठाई बनाई जाती है जो खाने में बेहद टेस्टी होती है. यह मिठाई राजस्थान में केवल इसी त्योहार पर मिलती है. इस घेवर मिठाई को लेकर जयपुर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला है. राजस्थान के जयपुर में दुनिया का सबसे बड़ी घेवर मिठाई बनने वाली है. यह घेवर मिठाई महिलाओं और हलवाई द्वारा मिलकर बनाई जाएगी.
नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से 5 अगस्त को मानसरोवर के मुहाना रोड स्थित अभिनंदन बैंक्वेट हॉल में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम गुलाबी शहर के गुलाबी लहरिया थीम पर होगा. इसी महोत्सव के अंदर दुनिया का सबसे बड़ा घेवर बनाया जाएगा. हरियाली तीज महोत्सव में दुनिया का सबसे बड़ा घेवर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा.
तीज पर आयोजित होंगी कई प्रतियोगिताएंजयपुर में हर साल तीज के अवसर पर हरियाली तीज महोत्सव मनाया जाता है. इस महोत्सव में सैकड़ों महिलाएं शामिल होती है. इस बार नगर निगम ग्रेटर शहर की सैकड़ों महिलाओं और विभिन्न महिला संगठनों के साथ फिर तीज उत्सव मनाने जा रहा है. इसमें महिलाओं के लिए कई तरह की प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी. हरियाली तीज महोत्सव में मेहंदी, थाली मेकिंग, बणी-ठणी, घेवर बनाने जैसी कई प्रतियोगिता होंगी और तीज का झूला, घेवर, तीज की सवारी और पूजन, घूमर के साथ साथ तीज के महत्व की महिलाओं को जानकारी दी जाएगी.
नगर निगम महिलाओं को गिफ्ट में देगा पेड़जानकारी के अनुसार नगर निगम जयपुर के द्वारा तीज महोत्सव में महिलाओं को उपहार के रूप में पेड़ देगा. जिससे महिला शक्ति इस मुहिम में जुड़कर एक करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से हैंडमेड प्रोडक्ट की स्टॉल भी लगाई जाएगी, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में निगम भागीदारी निभा सके.
Tags: Food, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 17:40 IST