Business

Wedding Loan: शादी के खर्च की अब नहीं होगी टेंशन, ऐसे लें वेडिंग लोन – interest rate for wedding loan and six required documents

Last Updated:January 06, 2023, 00:13 IST

Wedding Loan. शादी के लिए बजट से जुड़ी समस्या से हैं परेशान, तो वेडिंग लोन की ले सकते हैं मदद, लेकिन शादी के लिए लोन लेने से पहले आपके पास होना चाहिए जरूरी डाक्यूमेंट्स और क्रेडिट स्कोर बेहतर.लेना चाहते हैं वेडिंग लोन, तो ये 6 डाक्यूमेंट्स हैं जरूरीशादी के लिए ले सकतें हैं बैंकों से लोन.,Image Canva

नई दिल्ली. लोन… इस टर्म या शब्द से तो हम सभी परिचित हैं. हममें से कई लोगों ने होम लोन, एजुकेशन लोन या फिर किसी प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए लोन लिए हैं. दरअसल अपनी रेगुलर इनकम से खरीदारी या पढ़ाई पूरी ना होने की स्थिति में लोन का सहारा लिया जाता है. इसलिए आज हम आपके साथ विशेष रूप से वेडिंग लोन (Wedding Loan) से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे.

जिस तरह से डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, ठीक वैसे ही अब लोग अपनी डी-डे के लिए भी लोन ले रहें और अलग-अलग बैंक भी वेडिंग लोन देकर कपल और उनकी फेमली और फ्रेंड को इस एक दिन को यादगार बनाने में मदद कर रही. चलिए जानते हैं शादी के लिए लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी.

किन-किन बैंकों से ले सकते हैं शादी के लिए लोन?वेडिंग लोन या मैरेज लोन लेने की प्रक्रिया भी ठीक अन्य लोन लेने की तरह है. इसलिए वेडिंग लोन लेने के लिए सीधे बैंक से संपर्क करना चाहिए. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे अन्य बैंकों से लोन लिया जा सकता है. लोन की राशि 50 हजार से 20 लाख रुपय तक हो सकती है. लोने लेने के बाद व्यक्ति को हर महीने ईएमआई के माध्यम से बैंक को पैसे चुकाने होंगे.

वेडिंग लोन और इंट्रेस्ट रेटस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)- 10.65%-15.15%एचडीएफसी (HDFC Bank)- 11.00%आईसीआईसीआई (ICICI Bank)- 10.75%एक्सिस बैंक (Axis Bank)- 10.49%कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)- 10.99% से शुरूइंडसइंड बैंक (Indusind Bank)- 10.49% से शुरूये मौजूदा इंट्रेस्ट रेट्स हैं, इनमें बदलाव भी देखे जा सकते हैं.  

कैसे करें वेडिंग लोन अप्लाई?शादी के लिए लोन लेने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो इसके लिए योग्यता एवं कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. जैसे:1.लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए2.व्यक्ति की मासिक आय 15,000 रुपय होनी चाहिए3.क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 06, 2023, 00:13 IST

homebusiness

लेना चाहते हैं वेडिंग लोन, तो ये 6 डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj