जवान बेटी को बाबा के पास लाया बाप, मां के सामने ही छाती पर लगाया हाथ, करता रहा छेड़खानी

Last Updated:February 20, 2025, 14:40 IST
सोशल मीडिया पर एक पाखंडी बाबा का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में बाबा द्वारा जवान लड़की को इलाज के नाम पर गलत ढंग से छूते देखा गया.
पेट दर्द ठीक करने के बहाने लड़को को इधर-उधर छूता रहा पाखंडी बाबा (इमेज- फाइल फोटो)
पहले के समय में लोग जानकारी के अभाव में झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाते थे. इन लोगों के पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं होती थी. सिर्फ लोगों द्वारा जुबानी तौर पर इनके इलाज के किस्से फैला दिए जाते थे, जिसके बाद लोग आंख मूंदकर इनके पास इलाज के लिए आने लगते थे. ऐसे झोलाछाप डॉक्टर्स या कहें तो पाखंडी बाबाओं का कारोबार इसकी वजह से काफी फलता-फूलता था.
समय के साथ लोगों में ज्ञान जगा तो उन्हें इन पाखंडियों की असलियत का पता चला. शहरों में तो अब लोग बीमार होने के बाद डॉक्टर्स के पास जाने से पहले उनकी डिग्री और एक्सपीरियंस का भी पता लगाते हैं. लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी ऐसे कई झोलाछाप डॉक्टर्स या पाखंडी बाबा मौजूद हैं जो भोले-भाले लोगों को ठगने का धंधा कर रहे हैं. इसी का एक नमूना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पेट दर्द से परेशान थी बेटीवायरल हो रहे इस वीडियो में मां-बाप ही अपनी बेटी को पाखंडी बाबा के पास इलाज एक लिए लेकर आया था. बेटी को काफी समय से पेट में दर्द की समस्या थी. दवाइयों से जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो किसी एक्सपर्ट को दिखाने की जगह कपल उसे एकल झोलछाप पाखंडी बाबा के पास ले आया. इलाज के नाम पर ये बाबा लड़की को छाती के ऊपर और नीचे हाथ लगाता नजर आया. हैरानी की बात तो ये थी कि बाबा ये गंदी हरकत उसके मां बाप के सामने कर रहा था.