शादी के 10 महीने बाद टूटा युवक, पत्नी और मामा के कथित रिश्तों से था आहत, मौत के बाद वीडियो वायरल

Last Updated:December 30, 2025, 11:31 IST
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय युवक की आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. घटना के दो दिन बाद मृतक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने अपनी पत्नी और अपने मामा के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है. युवक ने वीडियो में आत्महत्या की वजह इन्हीं रिश्तों को बताया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि में जुटी है.
ख़बरें फटाफट
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवक की आत्महत्या के मामले ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया है. युवक का शव 27 दिसंबर को गांव के खेत में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला था. घटना के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह अपनी पत्नी पर उसके मामा के साथ अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कह रहा है. इस वीडियो ने मामले की वजह को उजागर कर दिया है और पुलिस जांच को नई दिशा दी है.
वायरल वीडियो में मृतक युवक ने भावुक अंदाज में अपनी आपबीती सुनाई. उसने बताया कि उसकी शादी करीब दस महीने पहले हुई थी. शादी के मात्र चार महीने बाद ही उसकी पत्नी और उसके अपने मामा के बीच कथित प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. युवक ने वीडियो में कहा कि उसने इस संबंध की शिकायत अपनी सास-ससुर से की, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी का पक्ष लेते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि, परिजनों ने उसे ही चुप रहने की सलाह दी.
पत्नी और मामा के कथित रिश्तों से आहत था युवक
युवक ने आगे बताया कि उसका मामा तीन बच्चों का पिता है और परिवार वाला इंसान है. फिर भी, उसने कई बार हाथ जोड़कर मामा से अपनी पत्नी से दूर रहने की गुहार लगाई, लेकिन दोनों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. मृतक ने खुद को गरीब परिवार से आने वाला बताया और कहा कि उसके कुनबे में कभी इस तरह की घटना नहीं हुई. पत्नी और मामा के इन कथित रिश्तों से वह मानसिक रूप से इतना आहत हो गया था कि जीने की इच्छा खत्म हो गई. अंत में, उसने वीडियो के जरिए पुलिस प्रशासन से अपील की कि दोनों आरोपियों को सख्त सजा दी जाए, ताकि कोई और इस तरह की पीड़ा न झेले.
वायरल वीडियो की जांच की जा रही है
घटना की जानकारी मिलते ही 27 दिसंबर को पुलिस मौके पर पहुंची. युवक का शव पेड़ पर लटका देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और प्रारंभिक जांच शुरू की. उस समय परिजनों ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, जिसके आधार पर मर्ग रिपोर्ट दर्ज की गई. लेकिन अब वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामले की गंभीरता बढ़ गई है. चूरू जिला स्थित रतनगढ़ थाना के थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि शुरू में परिजनों की ओर से केवल मर्ग दर्ज कराई गई थी. अब युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा रही है.
वीडियो में लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और यदि जरूरी हुआ तो मामला धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) या अन्य संबंधित धाराओं में बदलकर एफआईआर दर्ज की जाएगी. थानाधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
December 30, 2025, 11:31 IST
homerajasthan
शादी के 10 महीने बाद टूटा युवक, मौत के बाद सनसनीखेज वीडियो वायरल



