खेत में भूसा जलाकर गायब हो गया युवक, राख देखते ही पीछे पड़ी पुलिस टीम, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 14:06 IST
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर में एक युवक अपने खेत में भूसा जलाकर भाग निकला. पुलिस की टीम ने आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हाइलाइट्स
धौलपुर में युवक ने भूसा जलाकर भागने की कोशिश की.पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया.दहेज के लिए पत्नी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार.
रिपोर्टः हरिवीर शर्माधौलपुरः राजस्थान के धौलपुर में गजब हो गया. यहां एक युवक ने अपने ही खेत में भूसे का ढ़ेर जलाया और फरार हो गया. जब पुलिस ने जाकर राख का ढ़ेर देखा तो हैरान रह गई. युवक को ढूंढ़ने के लिए पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत की और 24 घंटे की भीतर ही उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
राजस्थान के धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके के गांव नुनहेरा में दहेज के लालच में 23 साल की विवाहिता की हत्या कर भूसा में जलाने के आरोपी पति को स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बाड़ी शहर से दबोच लिया. खौफनाक घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था. हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस टीम अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर तलाश कर रही है.
सीओ अनूप कुमार ने बताया कि सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव नुनहेरा में विवाहिता नीरज पत्नी कमल किशोर की हत्या हुई थी. हत्या को अंजाम मृतका के पति ने दिया था. आरोपी पति ने विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए डेड बॉडी को भूसा में कंडे डालकर जला दिया था. उन्होंने बताया घटना बेहद मानवता को कलंकित करने वाली थी. मृतका के पिता भगवान सिंह ने पति कमल किशोर एवं अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की तो घटनास्थल से पुलिस ने चिता के अंदर से अस्थियों के साक्ष्य एकत्रित किए. मौके पर एफएसएल टीम और मेडिकल बोर्ड टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल टीम ने भी मौके का मुआयना किया. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल पक्ष के लोग सभी फरार हो गए थे. मामले की गंभीरता को देख थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. साइबर तकनीकी और मुखबिर के इनपुट से हत्या आरोपी पति कमल किशोर को बाड़ी शहर से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीओ ने बताया घटना में शामिल अन्य ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 14:06 IST
homerajasthan
खेत में भूसा जलाकर गायब हो गया युवक, राख देखते ही पीछे पड़ी पुलिस टीम