गले में चेन, हाथ में डंडा ले बस में चढ़ते थे युवक, महीने के कमा लेते थे 10 लाख!

Last Updated:April 01, 2025, 13:00 IST
जयपुर पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये युवक अवैध वसूली कर महीने के आठ से दस लाख कमा लेते थे.
बसों से अवैध वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश (इमेज- सांकेतिक)
भारत में शातिर लोगों की कमी नहीं है. पैसे कमाने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके निकाले जाते हैं, जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. जयपुर में पुलिस ने चार युवकों को अरेस्ट किया. ये युवक बिना किसी डिग्री या नौकरी के महीने के आठ से दस लाख कमाते थे. जब आपको पता चलेगा कि इनकी कमाई का जरिया क्या था तो आप भी हैरान हो जायेंगे. ये युवक सीकर रोड पर चलने वाली बसों से पैसे वसूलते थे. जो भी बस खुलती थी, ये उससे वसूली करते थे.
बस ड्राइवर बिना इनकी छानबीन के, सिर्फ इनके पहनावे को देख इन्हें डर से पैसे दे देते थे. जयपुर पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले इस गैंग का खुलासा किया है. काफी समय से पुलिस को सीकर रोड पर चलने वाली बसों से अवैध वसूली की खबर मिल रही थी. इसके बाद स्पाई कैमरा की मदद से इन बदमाशों की रेकी की गई. जब सबूत पुख्ता हो गए तब जाकर पुलिस ने चार बदमाशों को अरेस्ट कर लिया.
शिफ्ट में करते थे वसूलीये गैंग सीकर से खुलने वाली बसों से वसूली का काम करता था. डीसीपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन बदमाशों को पकड़ने का खुलासा किया. इनकी गिरफ्तारी स्पाई कैमरे की मदद से की गई. अमित कुमार ने बताया कि ये गैंग शिफ्ट में काम करता था. युवकों की अलग-अलग शिफ्ट थी, जिसमें ये वसूली करते थे. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई थी. सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह और दो कांस्टेबल ने गिरोह की एक्टिविटी रिकॉर्ड की. इसके बाद रेकी के बाद इन्हें पुलिस ने धर दबोचा.
महीने की मोटी कमाईपुलिस ने गैंग के सरगना भगवान सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये गैंग महीने के आठ से दस लाख कमा लेता था. इसमें से हर दिन तीस से चालीस हजार तो सिर्फ भवानी निकेतन कॉलेज के पास से वसूली की जाती थी. बात अगर इस गैंग के इतिहास की करें तो ये गैंग पंद्रह साल से एक्टिव था. शुरुआत में ये एक बस से दस रुपए वसूलते थे. वहीं अब इस धंधे से इनकी महीने की दस लाख की कमाई हो रही थी.
First Published :
April 01, 2025, 13:00 IST
homerajasthan
गले में चेन, हाथ में डंडा ले बस में चढ़ते थे युवक, महीने के कमा लेते थे 10 लाख!