किराए पर रहता था युवक, अचानक खिड़की पर दिखने लगी विदेशी युवती, पुलिस ने तोड़ दिया दरवाजा!

Last Updated:April 04, 2025, 14:04 IST
श्रीगंगानगर में एक शख्स को बिना जानकारी के अपनी विदेशी दोस्त को घर पर ठहराना महंगा पड़ गया. शख्स सात साल से इस घर में किराएदार था.
दोस्ती की खातिर थाईलैंड से आई थी महिला (इमेज- सांकेतिक)
क्या आप जानते हैं कि अगर आपने अपने घर में किसी विदेशी शख्स को पनाह दी है तो इसके लिए आपको ख़ास प्रॉसिजर से गुजरना पड़ता है? अगर आपके घर पर कोई विदेशी नागरिक ठहरा है तो आपको नियम के अनुसार विदेशी नागरिक के ठहरने के संबंध में सी फॉर्म भरकर जिला पुलिस को इसकी सूचना देनी होती है. ऐसा ना करना आपको कानून की नजर में अपराधी बना देता है और फिर आपको सजा भुगतनी लड़ती है.
इस बात से अनजान एक शख्स अपनी विदेशी महिला मित्र को श्रीगंगानगर में अपने किराए के मकान में ले आया. जब पुलिस को भनक लगी कि संबंधित घर में एक विदेशी महिला रह रही है तो उन्होंने तत्काल कार्यवाई करते हुए युवक को अरेस्ट कर लिया. इतना ही नहीं पुलिस ने घर के मकानमालिक और किराएदार दोनों के ही खलाफ विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
थाईलैंड से आई थी दोस्तमामले की जानकारी देते हुए सीआई पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि सीआईडी जोन के उप निरीक्षक जगदीश सिंह ने इसे लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि थाईलैंड से एक महिला तत्पीचा श्रीथोंगबून बिजनेस वीजा लेकर दिल्ली आई थी. यहां वो जम्मू कश्मीर निवासी अहूर अहमद तेली से मिली और तीस मार्च को उसके साथ श्रीगंगानगर आ गई. यहां वो एल ब्लॉक में बिना किसी को सूचना दिए ठहरी थी. ऐसे में पुलिस को कार्यवाई करनी पड़ी.
सात साल से था किराएदारघर के मकान मालिक अमित चुघ ने इसे घर को अहूर को सात साल से रेंट पर दे रखा था. इस बीच कभी कोई शिकायत नहीं मिली. लेकिन विदेशी महिला को बिना बताए घर पर रखने की वजह से अब दोनों ही पुलिस के चक्कर काट रहे हैं. फिलहाल आरोपी को जमानत मिलो गई है. वहीं महिला वापस दिल्ली रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि थाईलैंड की इस महिला से अहूर की दोस्ती थी. इसी कारण वो उसके साथ आई थी.
First Published :
April 04, 2025, 14:04 IST
homerajasthan
किराए पर रहता था युवक, अचानक दिखने लगी विदेशी युवती, पुलिस ने तोड़ दिया दरवाजा!