JKK – Expression of dialogue and acting in auditions | JKK- ऑडिशन में संवाद व अभिनय की अभिव्यक्ति
जयपुर। चेहरे पर उत्साह, आंखों में खुशी, संवाद व अभिनय का अभ्यास करते कलाकार। जवाहर कला केंद्र में गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। मौका था जेकेके की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय ऑडिशन के समापन का। बड़ी संख्या में कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया।
जयपुर
Updated: July 14, 2022 04:51:33 pm
जेकेके में दो दिवसीय ऑडिशन का समापन
ऑडिशन में संवाद व अभिनय की अभिव्यक्ति
दशहरा महोत्सव के दौरान होगा नाटक मंचन जयपुर। चेहरे पर उत्साह, आंखों में खुशी, संवाद व अभिनय का अभ्यास करते कलाकार। जवाहर कला केंद्र में गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। मौका था जेकेके की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय ऑडिशन के समापन का। बड़ी संख्या में कलाकारों ने ऑडिशन में भाग लिया।
300 लोगों ने दिखाई रुचि
दरअसल दशहरा महोत्सव के मद्देनजर अक्टूबर में जवाहर कला केंद्र में इन हाउस प्रोडक्शन के तहत नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा। इसमें कलाकारों को वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अशोक राही के निर्देशन में अभिनय करने का मौका मिलेगा। लगभग 300 कलाकारों ने ऑडिशन में रुचि दिखाई।
उत्साह व खुशी की जाहिर
ऑडिशन देने पहुंची अजमेर निवासी पल्लवी भट्ट ने कहा कि जेकेके का यह कदम बड़ा सराहनीय है। नाटक में हिस्सा लेने को वह काफी उत्साहित है। वहीं अन्य प्रतिभागी खुशी ने कहा कि रंगमंच से उनका काफी लगाव है। अब वह अभिनय की ओर कदम बढ़ाना चाहती हैं, यह उनका पहला ऑडिशन था जिसमें उन्हें नए अनुभव हासिल हुए।

JKK- ऑडिशन में संवाद व अभिनय की अभिव्यक्ति
अगली खबर