बहुत टेंशन में था युवक, तनाव दूर करने का खोजा अनोखा उपाय, 1000 घरों में कर दी सेंधमारी
नई दिल्ली: अगर आप टेंशन में हों, तनाव से परेशान हों तो क्या करेंगे? तनाव दूर करने के अलग-अलग तरीके अपनाएंगे. पहाड़ों पर घूमने जाएंगे. परिवार के साथ समय बिताएंगे. दोस्त-यार संग मौज-मस्ती कर टेंशन को कम करने की कोशिश करेंगे. मगर क्या आप तनाव दूर करने के लिए कोई क्राइम करेंगे? किसी के घर में घूसकर चोरी करेंगे? ऐसा तो बिल्कुल ही नहीं करेंगे. मगर एक शख्स ने बिल्कुल यही किया है. घटना जापानी की है. वहां एक आदमी ने अपना तनाव दूर करने के लिए घरों में सेंधमारी की है.
दिलचस्प है कि उस शख्स ने एक-दो घरों में सेंधमारी नहीं की है. उसने तो ‘तनाव दूर करने’ के लिए 1,000 घरों में सेंधमारी की है. हालांकि, जापान की पुलिस ने बुधवार को उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस के सामने हैरान कर देने वाले तरीके से स्ट्रेस दूर करने के लिए 1,000 से अधिक घरों में सेंधमारी की बात कबूली है.
जापानी पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने 37 वर्षीय इस शख्स को सोमवार को दक्षिणी जापान के दजाइफु में एक घर में घुसने के शक में हिरासत में लिया. जापानी मैनची शिम्बुन अखबार के मुताबिक, आरोपी शख्स ने पुलिस के सामने बताया, ‘दूसरों के घरों में घुसना मेरा शौक है, और मैंने ऐसा 1000 से अधिक बार किया है. अखबार के मुताबिक, इस शख्स ने पुलिस को बताया, ‘मुझे इस बात का इतना रोमांच होता है कि सोचता हूं कि कोई मुझे खोज पाएगा या नहीं, तो मेरी हथेलियां पसीजने लगती हैं, और इससे मेरा स्ट्रेस दूर हो जाता है.’
Tags: Crime News, Japan, Japan News, World news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 07:08 IST