युवक को बनाया बंधक फिर बेरहमी से की हत्या, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, 5 अरेस्ट

Last Updated:April 21, 2025, 22:23 IST
Barmer Latest News: राजस्थान के बालोतरा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते पूर्ण सिंह की हत्या कर शव को रेतीले धोरो में दफनाया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी कान सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
5 आरोपी गिरफ्तार.
प्रेम दान/बाड़मेर. राजस्थान के बालोतरा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सिवाना थाना क्षेत्र के मवड़ी गांव में एक युवक को पहले बंधक बनाया गया, फिर बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को जसोल थाना क्षेत्र के सरहद बामणी के रेतीले धोरो में दफना दिया गया. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें प्रेमिका सहित तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
दअरसल, 13 अप्रैल को अपने गांव सिखवाड़ा पुलिस थाना रामसीन जिला जालौर निवासी पूर्ण सिंह पुत्र जोग सिंह अपने घर से मवड़ी जाने का कहकर निकला था. दो दिन घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई ओर रामसीन थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. इस बात की जानकारी मिलने के बाद सिवाना थाना पुलिस हरकत में आई और अपनी मुखबिरी तेज की जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि पूर्ण सिंह के साथ किसी तरह की छतर सिंह के घर पर अप्रिय घटना घटित हुई है.
सुहागरात मनाने कमरे में गया दूल्हा, कुछ देर बाद जोर-जोर से लगा चिल्लाने, बोला- ‘ये दुल्हन तो…’
उसके बाद पुलिस टीम ने जब सख्ती दिखाई तो आरोपी टूट गए. आरोपियों ने बताया शव को जसोल थाना क्षेत्र के बामणी कीटनोद में रेत के टीले के बीच सबूत मिटाने के लिए दफना दिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक उनके घर आकर जबरन बेटी को अपने साथ ले जाने की जिद्द करने लगा, तो परिजनों ने उसको बंधक बना लिया और छतर सिंह के साले कान सिंह को बुला लिया और उसको बंद मकान में लेजाकर बुरी तरह से मारपीट की जिससे पूर्णसिंह की मौत हो गई.
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक पूर्ण सिंह का छतरसिंह की पुत्री मनीषा कंवर प्रेम-प्रसंग था. जब मनीषा को पता चला कि पूर्ण सिंह पहले से शादीशुदा है, तो उसने उससे दूरी बना ली. इसके बाद मनीषा का विवाह तय हो गया, लेकिन पूर्णसिंह ने उसे साथ ले जाने की जिद की. इसी बात को लेकर परिजनों ने युवक को बंधक बना लिया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को रात के अंधेरे में स्कॉर्पियो से जसोल थाना क्षेत्र के बामणी गांव के रेतीले इलाके में ले जाकर दफना दिया गया.
जानकारी मिलते ही सिवाना SHO दिनेश कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कान सिंह सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. शव को भी घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल, अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. मामले की गहन जांच जारी है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 22:23 IST
homerajasthan
युवक को बनाया बंधक फिर बेरहमी से की हत्या, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा