डायरी और मोबाइल फोन लेकर घूम रहा था युवक, BSF वालों को हो गया शक, पूछा- कौन हो तुम? सच जान फोन घुमाया पाकिस्तान
हाइलाइट्स
प्रेमिका के परिजनों से बचने के लिए शख्स सीमा पार कर राजस्थान आ गया शख्स.बीएसएफ के जवानों ने उसके पास से डायरी और मोबाइल फोन बरामद किया है.
जैसलमेर: प्यार के लिए सीमा पार करना अब आम सी घटना हो गई है. जैसे पहले सीमा हैदर भारत आई फिर अंजू पाकिस्तान गई और अब एक युवक पाकिस्तान से भारत आने की कोशिश कर रहा था. हालांकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक घटना शुरू हो गई. बीएसएफ ने घुसपैठिये को सोमवार को यहां सेडवा पुलिस को सौंप दिया और पाकिस्तानी नागरिक के अवैध एंट्री के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए पाकिस्तानी समकक्षों व रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग भी की.
यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 3 किमी दूर पाकिस्तानी गांव अकली में शुरू हुई. दरअसल, युवक अपनी प्रेमिका को साथ में भारत भागने के लिए मनाने गया था. लेकिन जैसे ही उसने मना किया तो उसका दुपट्टा छीनकर पेड़ की शाखा से बांध दिया और फिर फांसी लगाने की कोशिश करने लगा. इस बीच पेड़ की शाखा टूट गई और युवक नीचे गिर गया. इस बीच लड़की के घरवाले मौके पर पहुंच गए और उसकी पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान वह भागने में सफल रहा और प्रेमिका के परिवार से बचने के लिए भारत में घुसने की कोशिश करने लगा. वह व्यक्ति रविवार को पकड़े जाने से पहले, बारमेर के पास भारत में घुस आया. कांटेदार तार की बाड़ को सफलतापूर्वक तोड़ दिया और भारतीय क्षेत्र में लगभग 15 किमी दूर झाडपा गांव तक पहुंच गया.
20 वर्षीय घुसपैठिए की पहचान थारपारकर जिले के अकली खरोदी निवासी जागसी के रूप में हुई, जिसके पास एक डायरी और एक मोबाइल फोन पाया गया. बीएसएफ सूत्रों ने खुलासा किया कि उसकी गतिविधियों को सीमा बाड़ पर निगरानी कैमरों द्वारा कैद किया गया था. बीएसएफ ने एक तलाशी अभियान चलाया और स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों को सतर्क कर दिया, जिससे उसे झाड़पा गांव में पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान, जगसी ने भारतीय अधिकारियों को अपने गांव की एक लड़की के साथ अपने रोमांटिक रिश्ते के बारे में बताया, जिसके साथ उसने भारत भागने की प्लानिंग की थी. हालांकि, उसने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 07:56 IST