Rajasthan
रेलवे पटरी पर बैठा था युवक, वीडियो कॉल पर रोता परिवार, लेकिन पुलिस ने बदल दी एंडिंग

बालोतरा जिले में एक परिवार के लिए वह पल किसी डरावने सपने से कम नहीं था जब उनका बेटा आत्महत्या करने के लिए रेलवे पटरी पर बैठ गया. युवक वीडियो कॉल पर परिजनों को अंतिम विदाई देता नजर आ रहा था और घर में कोहराम मच गया. घबराए परिजनों की सूचना मिलते ही बालोतरा, बायतु, जसोल और पचपदरा पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई.



