भारत-पाक बॉर्डर पर स्कूटी से घूम रहा था युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? भाषा सुन चकरा गए सिपाही

Last Updated:March 05, 2025, 12:00 IST
Barmer News: भारत पाक बॉर्डर पर एक युवक को स्कूटी से घूमना भारी पड़ गया. वह रात के समय अकेला स्कूटी से घूम रहा था कि तभी पुलिस ने पकड़कर पूछताछ कर डाली. उसकी भाषा सुन सिपाही चकरा गए.
पुलिस ने युवक को सुरक्षा एजेंसिंयों के हवाले किया.
हाइलाइट्स
पुलिस ने बॉर्डर पर संदिग्ध युवक को पकड़ा.युवक तमिलनाडु का यूट्यूबर निकला.युवक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से भारत भ्रमण पर था.
बाड़मेरः राजस्थान के बाड़मेर जिले की भारत पाकिस्तान के बॉर्डर के पास से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां एक युवकी स्कूटी से हेलमेट लगाए घूम रहा था. बॉर्डर के पास वाले इलाके में संदिग्ध युवक को देख पुलिस ने अचानक रोक लिया. उससे पूछा कि तुम कौन हो? उसने जिस भाषणा में जवाब दिया वह सुनकर सिपाही चकरा गए. उसे तुरंत वहां से थाने की तरफ लेकर आए. थोड़ी देर बाद उसने अपने बारे में सबकुछ सच-सच बता दिया. अब यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
बाड़मेर जिले से लगी अंतर्राष्ट्रीय भारत पाक बॉर्डर के प्रतिबंधित इलाके में स्कूटी पर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने बीती रात को दस्तयाब किया है. जिसको मंगलवार को पुलिस ने संदिग्ध युवक को सुरक्षा एजेंसियों को सुपुर्द किया. जहां पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध युवक से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि युवक एक स्कूटी लेकर बॉर्डर के पास वाले इलाके में रात के वक्त घूम रहा था. उसने बताया कि उसे हिंदी नहीं आती है. वह अंग्रेजी में बात कर रहा था और खुद को तमिलनाडू का रहने वाला बताया.
यह भी पढ़ेंः IIT BABA ने खोला संत प्रेमानंद का राज, बोले- ‘उनके आश्रम में…’, आगे जो बताया नहीं होगा यकीन
जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित इलाके में पकड़ा गया युवक तमिलनाडु के कोयंबटूर का साबिक अहमद पुत्र हापुड़ रहमान उम्र 45 साल है. जो इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर भारत भ्रमण के लिए निकला हुआ है. बताया जा रहा है. वह भारतमाला हाईवे से प्रतिबंधित इलाके में बिना अनुमति के पहुंच गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर चौहटन थाना पुलिस ने उसे दस्तयाब किया. पूछताछ के लिए सुरक्षा एजेंसियों को सुपुर्द कर दिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पकड़े गए युवक साबिक अहमद ने बताया कि वह तमिलनाडु के कोयंबटूर का रहने वाला है. पेशे से एक यूट्यूबर है और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल से पहली बार भारत भ्रमण करने का रिकॉर्ड बनाने के लिए निकला, लेकिन मैप गड़बड़ाने की वजह से वह बॉर्डर की तरफ आ पहुंचा. उसे यह जानकारी नहीं थी कि यह एक प्रतिबंधित इलाका है. स्थानीय प्रशासन से अनुमति के सवाल पर उसने जबाव दिया कि उसने किसी कंपनी को मेल किया है. हालांकि वह पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. उससे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 12:00 IST
homerajasthan
भारत-पाक बॉर्डर पर स्कूटी से घूम रहा था युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम?