कार से युवक बार-बार जाता था जयपुर, घूमता था पीजी हॉस्टल में, पीछा करते पहुंची पुलिस, खुलासे से रह गई सन्न – Youth stops by jaipur cops saying i am BSC Second Year student used to roam with luxury car police got surprised when sensational reality surfaced
जयपुर. जयपुर में मानसरोवर थाना पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया पवन बिजारणिया सीकर जिले में धोद का रहने वाला है. वह किराए की लग्जरी कार लेकर सीकर से जयपुर आता था. अलसुबह रैकी कर मानसरोवर इलाके में स्थित पीजी हॉस्टल्स में एंट्री करता था. वहां कमरे में घुसकर स्टूडेंट्स के मोबाइल फोन चुराकर भाग निकलता था. जयपुर में 6 वारदातों में पवन ने 24 से ज्यादा मोबाइल फोन चुराए हैं. उसके कब्जे से 19 मोबाइल फोन बरामद हुए. मानसरोवर थानाप्रभारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तब बदमाश का हुलिया सामने आया. उसकी गाड़ी नजर आई.
पुलिस ने गाड़ी के मूवमेंट के आधार पर ट्रैक कर लिया. गाड़ी सीकर की तरफ जाते नजर आई. पुलिस ने गाड़ी के मालिक पूछी तो उसने किराए पर पवन बिजराणियां को गाड़ी देना बताया, तब पुलिस शातिर चोर पवन तक पहुंची. वह वारदात से पहले नंबर प्लेट बदल देता था. उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया आरोपी बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है और रेवासी बोद सीकर का रहने वाला है. आरोपी ने सभी वारदातें गुर्जर की थड़ी गोपालपुरा बाइपास इलाके में की हैं. यहां कई कोचिंग सेंटर हैं और हॉस्टलों में छात्र रहते हैं. पवन बिजराणियां अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए मोबाइल चुराता था. मोबाइल चुराने के बाद सिम निकाल देता था ताकि ट्रेस न हो सके.
ऐसे देता था वारदात को अंजाम आरोपी पवन वारदात के एक दिन पहले किराए पर लग्जरी कार लेता था. फिर नंबर प्लेट बदलकर गुर्जर की थड़ी के आसपास इलाके की रेकी करता था. किसी को शक न हो इसलिए मोबाइल पर बात करता रहता था और अंदर प्रवेश कर जाता था. देर रात पढ़ाई करने वाले छात्र सुबह गहरी नींद में रहते थे, ऐसे में आरोपी पवन सुबह 5 बजे के आसपास चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 16:12 IST