Rajasthan
7 साल से घर में जंजीरों में बंधा था युवक, प्रशासन ने कराया आजाद

रेवदर के हाथल गांव में 37 साल के भूदाराम मेघवाल की मानसिक स्थिति पिछले कुछ साल से ठीक नहीं थी. परिवार के मुताबिक 11 साल पहले भूदाराम ठीक था और माउंट आबू स्थित एक होटल में कुक के रूप में कामकाज करता था, लेकिन अचानक उसकी मानसिक हालत खराब होने लगी.