Rajasthan
मम्मी-पापा और बहन को मारकर रातभर उनके शवों को देखता रहा 21 साल का बेटा

Nagaur News: राजस्थान का नागौर जिला आज ट्रिपल मर्डर की बड़ी वारदात से दहल उठा. यहां के पादूकलां गांव में 21 साल के एक युवक ने अपने माता-पिता और छोटी बहन की निर्दयतापूर्वक हत्या कर डाली. युवक पर इस कदर वहशीपन सवार था कि अपनी मम्मी, पापा और बहन को कुल्हाड़ी से काट डालने के बाद वह रातभर शवों के पास ही बैठा रहा और उनको देखता रहा.