Theft took place in the mobile showroom | पुलिस थाने से आधा किलोमीटर दूरी पर तीन मिनट में चोरी, पांच लाख के फोन ले गए
सुबह पता पर मौके पर पहुंच शोरूम संचालक ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर शोरूम संचालक वर्धमान नगर निवासी मोहित जैन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
जयपुर
Published: July 21, 2022 12:06:17 pm
करौली जिले के हिंडौन सिटी क्षेत्र मंें चोरी की वारदात सामने आई है और वह भी थाने से सिर्फ पांच सौ मीटर की दूरी पर ही। हिंडौनसिटी में नई मण्डी पुलिस थाने के नजदीक तहसील मोड़ स्थित एक मोबाइल कम्पनी के शोरूम की शटर तोड़ गुरुवार तडक़े चोर 3 मिनिट में वारदात को अंजाम दे करीब 5 लाख रुपए के मोबाइल सेट चुरा ले गए। घटना शोरूम के अंदर लगे सीसी टीवी कैमरे में रिकॉड हो गई। सुबह पता पर मौके पर पहुंच शोरूम संचालक ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर शोरूम संचालक वर्धमान नगर निवासी मोहित जैन की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार रात करीब 2 बजकर 58 मिनट पर चोरों ने तहसील मोड़ पर स्थित वीवो मोबाइल कम्पनी के एक्सक्लुसिव शोरूम जैन मोबाइल हब की शटर तोड़ दी। साथ शोरूम के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे को दिशा बदली। नकाब पोश तीन चोरों में दो जने शीशे के फ्रेम को लोहे की रोड से तोड़ का अंदर घुस गए। चोरों ने तडक़े 3 बजकर 5 मिनट पर घुसे चारों ने महज तीन मिनट के अंतराल पर शोरूम को खंगाल डाला और 40 मोबाइल सेटों से भरे एक कर्टन को उठा कर 3 बजकर 8 मिनट पर शोरूम से बाहर हो गए। तीन मिनट की चोरी की वारदात के अंदर लगे सीसी टीवी में कैद हो गई। सीसी टीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों के तलाश शुरू कर दी।
शोरूम संचालक मोहित जैन ने बताया कि सुबह करीब छह बजे पड़ोस के लोगों व राहगीरों ने फोन पर शोरूम की शटर टूटी होने की सूचना दी। इस पर वे मौके पर पहुंचे तो शोरूम की शटर दोनों तरफ से दो से ढाई फीट ऊंची उठी मिली। वहीं एक तरफ का शीशे का गेटफ्रेम टूटा मिला। चोरों ने मोबाइल सेट के कर्टन के अलावा किसी चीज को हाथ नहीं लगाया। काउंटर पर दो लेपटॉपए मोबाइल एसेसरीज आदि याथावत रखे मिले।

अगली खबर