thegrantinFarmPondSchemeisRs1.35lakh selection will be done on the lines of first come, first served – News18 हिंदी
कालू राम जाट/दौसाः अब किसानों के लिए खेतों में फार्म पॉन्ड बनाकर खेती की राह आसान हो गई है. कृषि विभाग की तरफ से फार्म पॉन्ड योजना में इकाई लागत पर अधिकतम अनुदान की सीमा 1.35 लाख रुपए कर दी गई है. कृषि विभाग की ओर से योजना में नए टारगेट जारी किए गए है. नए टारगेट जून से जारी किए जाएंगे. अब किसानों को फार्म पॉन्ड बनाने के लिए ज्यादा अनुदान दिया जाएगा.
फार्म पॉन्ड से किसान सूखे एरिया में भी बारिश का पानी एकत्रित कर सिंचित फसलों की खेती कर सकते हैं. कृषि विभाग द्वारा नई गाइडलाइन के अनुसार सामान्य श्रेणी के किसानों को फार्म पॉन्ड बनाने पर 90 हजार के बजाय 1.20 लाख रुपए अनुदान मिलेगा. वहीं, एससी-एसटी व लघु सीमांत श्रेणी के किसानों को 1.35 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा.
0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना आवश्यक
आवेदन के लिए किसान के पास कम से कम 0.3 हेक्टेयर या संयुक्त खातेदारी की स्थिति में कम से कम 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना आवश्यक है. किसानों का चयन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा. राज किसान साथी पोर्टल पर ई-मित्र केंद्र से किसान अपने जनाधार नंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
किसानों ने सरकार से अनुदान की थी मांग
फार्म पॉन्ड के लिए तय किया गया अनुदान 1200 घन मीटर क्षमता के पॉन्ड निर्माण करने पर दिया जाएगा. फार्म पॉन्ड की उपयोगिता को देखते हुए किसानों ने सरकार से अनुदान व लक्ष्य बढ़ाने की मांग की थी. वहीं, जून अंत तक योजना में अनुदान के लिए लक्ष्य भी जारी होंगे. प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पॉन्ड पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व सीमांत किसानों को इकाई लागत का 90 प्रतिशत या 1 लाख 35 हजार रुपए अनुदान दिया 1200 घन मीटर क्षमता के लिए अनुदान दिया जाएगा. सामान्य श्रेणी किसानों को फार्म पॉन्ड पर 80 प्रतिशत या 1.20 लाख रुपए जो भी कम हो अनुदान राशि के तौर पर दिया जाएगा. कृषि विभाग का कहना है कि फार्म पॉन्ड के लिए तय किया गया अनुदान 1200 घन मीटर क्षमता के पॉन्ड निर्माण करने पर दिया जाएगा. सामान्य श्रेणी किसानों को फार्म पॉन्ड पर 80 प्रतिशत या 1.20 लाख रुपए जो भी कम हो अनुदान राशि के तौर पर दिया जाएगा.
.
Tags: Agriculture, Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 09:15 IST