फिर दहला कोटा शहर… एमबीबीएस की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच!

Last Updated:October 24, 2025, 17:21 IST
Kota News: कोटा में एमबीबीएस छात्रा प्राची ने आत्महत्या की. वह लालसोट दौसा की थी. नयापुरा थाना पुलिस जांच में जुटी है. कोटा में छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती चिंता का विषय हैं.
ओमप्रकाश मारू/कोटा. शिक्षा नगरी कोटा एक बार फिर छात्रा की आत्महत्या की खबर से दहल उठी है. यहां एमबीबीएस की एक छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया. मृतका का नाम प्राची बताया जा रहा है, जो दौसा जिले के लालसोट की रहने वाली थी. घटना की जानकारी मिलते ही नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार प्राची कोटा में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. देर रात उसके कमरे से कोई हलचल नहीं सुनाई देने पर साथियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जब दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए. अभी तक कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की सूचना तुरंत नयापुरा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जांच में आत्महत्या की आशंकापुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने छात्रा के दोस्तों और हॉस्टल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है. मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो लालसोट से कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि प्राची मेहनती और शांत स्वभाव की छात्रा थी. वह मेडिकल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही थी और अपने भविष्य को लेकर गंभीर थी.
कोटा में बढ़ती छात्राओं की आत्महत्या की घटनाएंकोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं. इस साल अब तक कई छात्र और छात्राएं अलग-अलग कारणों से आत्महत्या कर चुके हैं. प्रशासन ने संस्थानों को छात्रों की काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. इस घटना के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोटा जैसे शहर में पढ़ाई का दबाव कब तक मासूम जानें लेता रहेगा.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
First Published :
October 24, 2025, 17:21 IST
homerajasthan
कोटा में MBBS की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच!



