census | राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस आज: जनता को इंतजार…क्या नए प्रश्नों के साथ आएगी जनगणना
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 01:14:07 am
इंतजार है…क्या अगली जनगणना में नई तकनीक का इस्तेमाल होने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य, खान-पान, आर्थिक व तकनीकी समृद्धि तथा युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े जरूरी सवालों को भी जगह मिलेगी।
जयपुर। जनगणना का नाम आते ही जहन में आबादी, नल-बिजली-बैंकिंग-इंटरनेट के इस्तेमाल जैसे सवाल घूमने लगते हैं, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो पिछले दशक खासकर कोविडकाल के बाद जीवन में आए बदलाव को जानने के लिए ऐसे प्रश्न काफी नहीं हैं। अब इंतजार है…क्या अगली जनगणना में नई तकनीक का इस्तेमाल होने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य, खान-पान, आर्थिक व तकनीकी समृद्धि तथा युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े जरूरी सवालों को भी जगह मिलेगी।
जनगणना की तारीख भले तय नहीं हो, लेकिन इसके सवालों पर मंथन जारी है। एआई के बढ़ते उपयोग के बीच होने वाली अगली जनगणना के नए पहलुओं के बारे में पड़ताल की गई, तो सामने आया अब राजस्थान जैसे प्रदेशों में परिवार और व्यक्तियों के बारे में पूछे जाते रहे सवाल अब उतने प्रासंगिक नहीं हैं। सरकार का जनाधार के लिए 95 प्रतिशत परिवारों के पंजीकृत होने का दावा है, ऐसे में परिवारों के बारेे में काफी बेसिक जानकारी सरकार के पास पहले से ही उपलब्ध है। घर में इस्तेमाल ईंधन, पानी के लिए नल, बैंक में खाता, इंटरनेट का इस्तेमाल जैसे सवाल भी अब पहले जितने उपयोगी नहीं रहे हैं।
जनाधार पंजीयन के अनुसार….प्रदेश में 1 करोड़ 98 लाख 82 हजार 340 परिवार पंजीकृत, जिनमें 7 करोड़ 75 लाख 86 हजार 31 सदस्य हैं।