270 एकड़ में बना…. महादेव की 1008 मूर्तियां हैं स्थापित, ओम का है आकार…विश्व में निराला है यह शिव मंदिर

Last Updated:February 26, 2025, 12:18 IST
Om Shiv Mandir Pali Rajasthan: आज हम आपको ऐसे ओम के आकार में बने विशाल शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद ही दुनिया में आपको कहीं देखने को मिले. इस मंदिर की खासियत है, कि इसमें शिव जी की 1008 मूर्त…और पढ़ेंX
ओम आकर का मंदिर जहां कर सकते हैं 12 ज्योर्तिर्लिंगों के दर्शन
हाइलाइट्स
पाली में 270 एकड़ में बना ओम आकार का शिव मंदिरमंदिर में शिव जी की 1008 मूर्तियां और 12 ज्योतिर्लिंग हैंमहाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आते हैं
पाली:- आज हम आपको महादेव के ऐसे विशाल मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको राजस्थान के पाली के अलावा पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है, कि यह ओम आकार का है. और तो और यहां आपको भगवान शिव की न केवल 1008 मूर्तियां मिलेंगी, बल्कि एक ही जगह पर आपको 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी हो जाएंगे. दुनिया के सबसे बडे़ ओम आकार का यह मंदिर पाली जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 62 पर जाडन के निकट स्थापित किया गया है. इस मंदिर को ओम शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह 270 एकड़ में बना है. महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
मंदिर में हैं 1200 स्तंभ और 135 फीट है लंबाआपको बता दें, मंदिर में भगवान शिव की 1008 मूर्तियां हैं, जिनमें 12 ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. 1200 स्तंभों पर आधारित 135 फीट लंबे इस मंदिर में 108 कमरे हैं और परिसर के केंद्र में गुरु माधवानंद जी की समाधि बनी हुई है. यहां नंदी महाराज की भी विशाल प्रतिमा बनाई गई है. इसके साथ ही यहां सूर्य मंदिर भी है, जो अष्टखंड में बना है और अष्टचक्र का प्रतीक है. इस मंदिर की खासियत यह है कि ये चार खंडों में बंटा है. एक हिस्सा जमीन के अंदर बना है. जबकि तीन हिस्से जमीन के ऊपर हैं. बीचों-बीच मंदिर में स्वामी माधवानंद की समाधि है और समाधि के चारों तरफ सप्त ऋषियों की भी मूर्तियां हैं.
भगवान शिव को है समर्पित यह मंदिरभगवान शिव को समर्रित ऊँ आकार के इस मंदिर में उनसे जुड़ी पौराणिक कथाओं के साथ उनके स्वरूपों का एक साथ दर्शन होगा, जो बेहद दुर्लभ और शुभ माना जाता है. हालांकि भारत में कई शिव मंदिर हैं, लेकिन यह अपने आकार की वजह से चर्चा में है. बता दें, यह महादेव के प्रति समर्पण और भक्ति का प्रतीक है.
कैसे पहुंचे इस मंदिर तकआपको बता दें, कि पाली जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 62 पर जाडन के निकट ओम आश्रम है. इसके निकट जोधपुर एयरपोर्ट है, जो यहां से करीब 71 किलोमीटर दूर है. वहीं जाडन आश्रम तक ट्रेन से भी पहुंचा जा सकता है. इसके लिए आपको दिल्ली से अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन में मारवाड़ जंक्शन तक का सफर करना होगा. बता दें, कि मारवाड़ जंक्शन से जाड़न आश्रम की दूरी महज 23 किलोमीटर है. इतना ही नहीं पाली-सोजत रूट पर चलने वाली बसों के माध्यम से भी जाडन आश्रम पहुंचा जा सकता है.
यह है इस मंदिर की विशेष खासियत
इस मंदिर को बनाने में करीब 28 साल लगे.यह मंदिर करीब 250 एकड़ में बना है.इस मंदिर में करीब 1008 अलग-अलग शिवजी की मूर्तियां हैं.इस मंदिर में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए जा सकते हैं.इस मंदिर में नंदी की विशाल प्रतिमा भी बनाई गई है.इस मंदिर के परिसर में कई भवन हैं, जैसे कि यज्ञ वेदी जैसा दो मंजिला गुरुकुल, स्वास्तिक के आकार का हॉस्टल, और तारा अनुमा अस्पताल भवन.इस मंदिर के आस-पास कृत्रिम पहाड़ और तालाब बनाए गए हैं.
First Published :
February 26, 2025, 12:18 IST
homedharm
शिव जी का इतना विशाल मंदिर, जिंदगी में नहीं देखा होगा आपने, जानें इसकी महिमा!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.