2000 हैं सीढ़ियां, लेकिन 10 मिनट में पहुंचेंगे पर्यटक, जल्द जालोर किले तक पहाड़ काटकर बनेगी सड़क

Last Updated:March 20, 2025, 14:34 IST
Jalore News: राजस्थान के ऐतिहासिक स्वर्णगिरी दुर्ग तक पहुंचना अब पहले से आसान होने वाला है. अब जल्द ही सड़क बनने के बाद 10 मिनट में रास्ता तय किया जा सकेगा. सड़क निर्माण को लेकर वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच …और पढ़ें
जालोर के स्वर्णगिरी दुर्ग का दृश्य
हाइलाइट्स
जालोर किले तक सड़क निर्माण जल्द शुरू होगापर्यटक 10 मिनट में किले तक पहुंच सकेंगेवन विभाग और पीडब्ल्यूडी की अड़चनें दूर हुईं
जालोर:- जिले के ऐतिहासिक स्वर्णगिरी दुर्ग तक पहुंचने के लिए अब 2000 सीढ़ियां चढ़ने की जरूरत नहीं होगी. लंबे समय से अटका पड़ा सड़क निर्माण कार्य अब फिर से शुरू होगा . दरअसल वन विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच आ रही अड़चनों को दूर कर लिया गया है, जिससे अब 5.45 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इस सड़क के बन जाने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए यात्रा बेहद आरामदायक हो जाएगी, और जो सफर अभी एक घंटे में पूरा होता है, वह मात्र 10 मिनट में संभव होगा.
वन विभाग और पीडब्ल्यूडी की आपत्तियां हुईं दूरआपको बता दें कि जालोर किले तक सड़क निर्माण का काम काफी समय से रुका हुआ था. नोडल ऑफिसर ने प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए दो सप्ताह पहले कुछ समस्याएं उठाई थीं, जिनमें मुख्य रूप से सड़क के अलाइनमेंट को लेकर सवाल थे. पीडब्ल्यूडी ने इन समस्याओं को हल करने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अपडेट किया . वहीं, दूसरी ओर, वन विभाग ने सड़क बनाने के लिए दी जाने वाली जमीन के बारे में और उसकी उपयोगिता को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसे अब दे दिया गया है
सड़क निर्माण से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाआपको बता दें, कि यह सड़क न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए सहूलियत भरी होगी, बल्कि जालोर के पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. अभी तक किले तक पहुंचने के लिए 2000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती थीं, जो बुजुर्गों और कमजोर लोगों के लिए कठिन रास्ता है, लेकिन सड़क बनने के बाद पर्यटक और श्रद्धालु वाहनों के माध्यम से मात्र 10 मिनट में किले तक पहुंच सकेंगे.
वन विभाग ने दी मंजूरीएक साल से ज्यादा समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनें आ रही थीं, लेकिन अब पीडब्ल्यूडी और वन विभाग दोनों के स्तर पर सभी कमियों को दूर कर दिया गया है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दस्तावेज अपडेट कर लिए गए हैं और सभी रिपोर्ट्स नोडल अधिकारी को भेज दी गई हैं. सब कुछ सही रहा तो जल्द ही सड़क निर्माण कार्य धरातल पर नजर आएगा
27 करोड़ के बजट से बनेगी सड़कराज्य बजट 2023-24 के तहत जालोर किले तक सड़क निर्माण के लिए 27 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी. 16 फरवरी 2023 को इस महत्वपूर्ण परियोजना की घोषणा की गई थी और 5 अक्टूबर 2023 को भूमि पूजन भी किया गया था, लेकिन वन विभाग की आपत्तियों के चलते कार्य शुरू नहीं हो सका. अब जब सभी अड़चनें दूर हो चुकी हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि यह सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, और 5 दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 14:34 IST
homerajasthan
जालोर किले तक जल्द बनेगी सड़क, 10 मिनट में रास्ता होगा तय, जानें कब से