‘हर कहानी के दो पहलू होते हैं’, दिव्या अग्रवाल का अभिषेक बजाज को सपोर्ट, Ex-Wife के चीटिंग के दावे पर दिया जवाब

Last Updated:November 01, 2025, 20:08 IST
‘बिग बॉस 19’ में अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने की चर्चा है. इस बीच अकांक्षा ने अभिषेक पर शादी के बाद धोखा देने के आरोप लगाए. इस पर अभिषेक की दोस्त दिव्या अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अभिषेक को सपोर्ट किया.
ख़बरें फटाफट
दिव्या अग्रवाल ने अभिषेक बजाज को सपोर्ट किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. ‘बिग बॉस 19’ में अभिषेक बजाज सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं. हाल ही में, उनकी पूर्व-पत्नी आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया था कि अभिषेक ने शादी के दौरान धोखा दिया. अब, अभिषेक की करीबी दोस्त और ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ की विनर दिव्या अग्रवाल ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है और अपने दोस्त का सपोर्ट किया है. दिव्या ने कहा कि वह अभिषेक को 12 साल से जानती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें झटका लगा कि बिग बॉस 19 में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि वह अच्छा खेल रहे हैं.
दिव्या अग्रवाल ने जूम से बात करते हुए कहा, “अभिषेक घर के सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक हैं. मुझे उम्मीद है कि वह टॉप 2 में होंगे.” इसके बाद दिव्या ने कहा कि अभिषेक अपने अतीत के बारे में बातचीत से बच रहे हैं और जब इस पर चर्चा होती है तो डर जाते हैं. उन्होंने कहा, “डर तो जायज है. मैंने उनकी शादी में भी गई थी. शायद वह डरते हैं क्योंकि वह अपने अतीत को फिर से अपनी जिंदगी में नहीं लाना चाहते.”
तलाक के बाद अभिषेक बजाज ने जिंदगी में सुधार किया
दिव्या अग्रवाल ने आगे कहा, “वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. उनके लिए यह सही नहीं है कि उनके अतीत को फिर से उखाड़ा जाए. तलाक के बाद, उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारे बदलाव देखे हैं. वह एक बेहतर इंसान बन गए हैं. उन्होंने बहुत सारी अच्छी चीजें की हैं. अब, वह उन आरोपों और मुद्दों को अपनी जिंदगी में वापस नहीं लाना चाहते. मैं उम्मीद नहीं कर रही कि ऐसा होगा, लेकिन वह इसे संभाल लेंगे. वह निश्चित रूप से ऐसी स्थितियों को संभाल लेंगे.”
दिव्या अग्रवाल ने किसी का पक्ष लेने से किया मना
अभिषेक बजाज की पूर्व पत्नी आकांक्षा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इन पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिव्या ने कहा, “मैं किसी का पक्ष नहीं लेने वाली हूं. जो कुछ भी पति और पत्नी के बीच होता है, आपको कभी भी यह निश्चित उत्तर नहीं मिलेगा कि कौन सही है और कौन गलत. हर कहानी के दो पहलू होते हैं. मैंने कभी अभिषेक को अन्य महिलाओं का अपमान करते या किसी के प्रति गलत व्यवहार करते नहीं देखा. वह हमेशा हमारे प्रति देखभाल करने वाले रहे हैं. मेरे आसपास तो बिल्कुल नहीं.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 01, 2025, 20:08 IST
homeentertainment
‘हर कहानी के दो पहलू…’, दिव्या ने अभिषेक की Ex-Wife के आरोपों पर दिया जवाब



