टीम इंडिया में हो सकते हैं 7 बड़े बदलाव, टी20 सीरीज के लिए IPL स्टार्स को चयनकर्ता देंगे मौका, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद इसी फॉर्मेट के द्विपक्षीय सीरीज में खेलना है. टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. बताया जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए धमाकेदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओँ की नजर है. 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस वक्त भारतीय टीम में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं.
भारतीय टीम अगले महीने 6 से 14 तारीख के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में खेलने उतरेगी. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान अगले सप्ताह होने की खबर है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ी इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ श्रेयस इस समय एनसीए में नहीं है. एनसीए में अधिकांश वे क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा खेला और जिम्बाब्वे जा सकते हैं.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ इनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नीतिश रेड्डी, विजयकुमार विशाख, यश दयाल शामिल हैं. ऐसी संभावना है कि श्रेयस श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जा सकता है. उसने विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाये थे और उसका औसत 50 के करीब है. उसे बाहर कैसे कर सकते हैं.’’
समझा जाता है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी अब वनडे और टेस्ट पर फोकस करेंगे. सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच नौ डब्ल्यूटीसी टेस्ट खेले जाने हैं. इनमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में दो दो टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट और पाकिस्तान में वनडे चैम्पियंस ट्रॉफी शामिल है.
जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान, खलील अहमद जैसे आईपीएल स्टार होंगे. हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को आराम नहीं दिया गया तो वे कप्तान और उपकप्तान हो सकते हैं. दोनों आईपीएल की शुरूआत से लगातार खेल रहे हैं.
Tags: Abhishek Sharma, India vs Zimbabwe, Riyan parag
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 21:04 IST