यहां वृंदावन, आगरा और दिल्ली के कारीगर बना रहे हैं मंदिरों में जन्माष्टमी की झांकियां, ये है कार्यक्रम

रवि पायक/भीलवाड़ा. कृष्ण जन्माष्टमी इस बार सात सितंबर को मनाई जाएगी. जन्माष्टमी को लेकर शहर के मंदिरों में झांकिया सजने लगी हैं. शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर, पेच के बालाजी, निम्बार्क आश्रम व दूदाधारी मंदिर सजने लगे हैं. झांकियां सजाने का काम भी शुरू हो गया है.
पेच एरिया स्थित श्री बालाजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 7 सितम्बर को मनाया जाएगा. पंडित आशुतोष शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झांकियां सजाने का काम शुरू कर दिया गया है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समितियों का गठन किया गया है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बालाजी मंदिर व बालाजी मार्केट को आकर्षक विद्युत रोशनी से सजाया जाएगा. मंदिर परिसर में झांकियां सजाई जाएंगी.
.
Tags: Bhilwara news, Janmashtami, Local18, Rajasthan news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 01:18 IST