ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, नोट कर लीजिए समय और तारीख
अजमेर:- उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल में रेल सेवा प्रभावित रहेगी. मदार-पालनपुर रेल खंड पर चण्डावल-बगड़ी नगर स्टेशनों के बीच ब्रिज पर कुछ काम चलने के कारण, रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा जो दिनांक 23 दिसंबर को जयपुर से शुरू होगी और अजमेर तक चलती है, यह रेलसेवा अजमेर-मारवाड़ जं. के बीच काम चलने से आंशिक रूप से रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा, दिनांक 23 दिसम्बर को मारवाड़ जं. की जगह पर अजमेर से चलेगी.
इन ट्रेनों के रूटों में हुआ बदलावउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, कि गाड़ी संख्या- 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 23 दिसंबर को इंदौर से प्रस्थान करेगी. यह रेल परिवर्तित रूट वाया अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर जाएगी व बदले हुए रूट में फुलेरा, डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इसके अलावा गाड़ी संख्या- 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा, 23 दिसम्बर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित रूट वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी, एवं परिवर्तित रूट में मेडता रोड, डेगाना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. वहीं गाड़ी संख्या- 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 23 दिसंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित रूट वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी, एवं परिवर्तित रूट में मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
गाडी संख्या- 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा, जो दिनांक 22 दिसंबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित रूट वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर चलेगी और परिवर्तित रूट में डेगाना व मेडता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या- 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा, जो दिनांक 22 दिसंबर को श्रीगंगानगर से चलेगी, वह रेलसेवा अपने परिवर्तित रूट वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं. होकर चलेगी और परिवर्तित रूट में डेगाना, मेडता रोड, जोधपुर व पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
वहीं गाडी संख्या- 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 22 दिसंबर को बान्द्रा टर्मिनस से चलेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित रूट वाया मारवाड जं.-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर चलेगी और परिवर्तित रूट में पाली मारवाड, जोधपुर, मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये ट्रेन रहेंगी रेगुलेटगाड़ी संख्या 19411 साबरमती -दौलतपुर चौक रेलसेवा जो दिनांक 23 दिसंबर को साबरमती से चलेगी. यह गाड़ी बगड़ी नगर स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या-19401 अहमदाबाद – लखनऊ रेल सेवा जो दिनांक 23 दिसंबर को अहमदाबाद से चलेगी, वह बगड़ी नगर स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.
Tags: Ajmer news, Indian Railway news, Indian Railways, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 11:45 IST